मां बनने वाली है 'इंडियन आइडल' की सिंगर, शादी के 3 साल बाद दी Goodnews, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

28 SEP 2025

Photo: Intagram @saylikamble_music

'इंडियन आइडल 12' की मोस्ट फेमस सिंगर सायली कांबले की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. सायली के घर जल्द ही नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. 

कब मां बनेंगी सायली?

Photo: Intagram @saylikamble_music

जी हां, सिंगर सायली कांबले प्रेग्नेंट हैं. वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. सिंगर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को ये गुड न्यूज दी है. 

Photo: Intagram @saylikamble_music

सायली ने पति धवल पाटिल संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. फोटोज में सायली पति की बांहों में खोई दिखीं.

Photo: Intagram @saylikamble_music

ऑरेंज और ग्रीन साड़ी में सायली ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया. सायली के पति उनका बेबी बंप थामे दिखे. सिंगर के चेहरे पर मां बनने की खुशी और प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है. 

Photo: Intagram @saylikamble_music

सायली के पति धवल भी अपनी प्रेग्नेंट पत्नी पर प्यार लुटाते देखे जा सकते हैं. दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लगे.  

Photo: Intagram @saylikamble_music

सायली ने तस्वीरों के साथ खास कैप्शन भी लिखा- मैं और धवल यह बताते हुए बेहद खुश हैं कि हमारे जीवन का एक छोटा सा चमत्कार जल्द ही आने वाला है.

Photo: Intagram @saylikamble_music

'हम अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत सफर को अनुभव करने वाले हैं और हम अपने बेबी से मिलने का बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं.'

Photo: Intagram @saylikamble_music

सायली की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैंस उन्हें कमेंट सेक्शन में ढेरों बधाइयां और गुड विशेज दे रहे हैं. 

Video: Intagram @saylikamble_music

सायली कांबले की बात करें तो उन्होंने बॉयफ्रेंड धवल पाटिल से साल 2022 में शादी रचाई थी. उनकी शादी मराठी रीति-रिवाजों से हुई थी. सायली की शादी में इंडियन आइडल के कई सिंगर शामिल हुए थे. 

Photo: Intagram @saylikamble_music