गोदभराई में 'इंडियन आइडल' सिंगर ने लगाए ठुमके, बनने वाली हैं मां, खुशी से चहका पति

1 OCT 2025

Photo: Instagram @saylikamble_music

'इंडियन आइडल 12' से घर-घर में पहचान बनाने वाली सिंगर सायली कांबले जल्द ही मदरहुड फेज में कदम रखने वाली हैं. 

सिंगर की गोदभराई

Photo: Instagram @saylikamble_music

सायली शादी के 3 साल बाद मां बनने वाली हैं. वो प्रेग्नेंट हैं और इस फेज को एन्जॉय कर रही हैं. 

Photo: Instagram @saylikamble_music

सायली की हाल ही में गोदभराई की रस्म हुई. गोदभराई के फंक्शन से सिंगर ने अपना एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपका चेहरा भी खुशी से खिल उठेगा. 

Photo: Instagram @saylikamble_music

प्रेग्नेंट सायली वीडियो में पति संग नाचती नजर आ रही हैं. सायली नेहा भसीन के वायरल सॉन्ग 'ठुमक ठुमक' पर मटकती दिखाई दीं. उनके पति भी उनके साथ झूमते दिखे. 

Video: Instagram @saylikamble_music

सायली ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मैंने बाबा (होने वाले बच्चे के पिता) को डांस करने के लिए राजी किया. हमारे बेबी शावर के फंक्शन में खूब मस्ती की. धवल ने जबरदस्ती डांस किया. 

Photo: Instagram @saylikamble_music

सायली के इस वीडियो पर उनके पति ने कमेंट किया- तेरी जिद तो पूरी करनी ही है. इसके साथ उन्होंने कई सारे हार्ट इमोजी भी बनाए. 

Photo: Instagram @saylikamble_music

सायली के इस वीडियो पर फैंस भी उनपर प्यार लुटा रहे हैं और उनके आने वाले नन्हे मेहमान को अपनी ब्लेसिंग्स दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @saylikamble_music

सायली की बात करें तो उन्होंने साल 2022 में धवल पाटिल संग शादी रचाई थी. शादी के 3 साल बाद अब वो मां बनने वाली हैं. मां बनने को लेकर वो काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं.

Photo: Instagram @saylikamble_music