प्रेग्नेंसी में नाची 'इंडियन आइडल' की सिंगर, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बनने वाली है मां

29 SEP 2025

Photo: Intagram @saylikamble_music

'इडियन आइडल' से फेम पाने वाली सिंगर सायली कांबले इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. 

मां बनने वाली है सिंगर

Photo: Intagram @saylikamble_music

सायली शादी के 3 साल बाद मां बनने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस संग गुड न्यूज शेयर की. 

Photo: Intagram @saylikamble_music

अब प्रेग्नेंट सायली कांबले ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गरबा डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उनके एक्सप्रेशंस और मूव्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. 

Video: Intagram @saylikamble_music

प्रेग्नेंट सायली कांबले ग्रीन कलर के घागरा चोली में काफी प्यारी लगीं. हैवी नेकलेस, झुमके और मांग टीका पहने सायली की खूबसूरती का जवाब नहीं है.

Photo: Intagram @saylikamble_music

सायली अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. सिंगर के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखा. 

Photo: Intagram @saylikamble_music

मदरहुड फेज में एंट्री करने को लेकर सायली काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं. फैंस भी गुडन्यूज सुनकर खुशी से गदगद हो गए हैं. 

Photo: Intagram @saylikamble_music

बता दें कि सायली कांबले ने बॉयफ्रेंड धवल पाटिल से साल 2022 में शादी रचाई थी. उनकी शादी मराठी रीति-रिवाजों से हुई थी. शादी के 3 साल बाद उनकी जिंदगी में नन्हा मेहमान आने वाला है. 

Photo: Intagram @saylikamble_music