कहां गायब है इंडियन आइडल की हिट जोड़ी पवनदीप-अरुणिता? शादी की उड़ी थी अफवाह

29 OCT 2025

Photo: Instagram @pawandeeprajan

इंडियन आइडल 18 ट्रेंड कर रहा है. अभी ऑडिशन राउंड चल रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक्स कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की चर्चा हो रही है.

पवन-अरुणिता की हिट जोड़ी

Photo: Instagram @arunitakanjilal

पवनदीप सीजन 12 के विनर बने थे. उनकी अरुणिता संग जोड़ी इतनी हिट रही कि दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी. इंटरनेट पर उनकी फेक वेडिंग फोटोज तक क्रिएट की गईं.

Photo: Instagram @pawandeeprajan

हालांकि दोनों ने एक दूसरे को हमेशा दोस्त ही बताया. उनके साथ में हैंगआउट करने और म्यूजिक शो में गेस्ट बनने के वीडियो वायरल हुए. दोनों ने साथ में कॉन्सर्ट भी किए.

Photo: Instagram @pawandeeprajan

शो में जब भी पवनदीप-अरुणिता साथ में गाते, वो गाना ट्रेंड होने लगता. उनकी केमिस्ट्री और म्यूजिकल जुगलबंदी इतनी हिट हुई कि शो से निकलने के बाद भी उन्होंने साथ में कई गाने गए.

Photo: Instagram @arunitakanjilal

टीआरपी बढ़ाने के लिए उनकी जोड़ी को सिंगिंग शो में खूब भुनाया गया. लेकिन बीते काफी समय से दोनों साथ में नजर नहीं आए हैं. ना ही उनका कोई म्यूजिक वीडियो दिखा है.

Photo: Instagram @arunitakanjilal

लेकिन फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है. वे अभी भी दोस्त हैं. दोनों अपने-अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में बिजी रहते हैं. सोशल मीडिया पर वो सिंगिंग वीडियो पोस्ट करते हैं.

इसी साल मार्च में अरुणिता का पवनदीप संग गाना रिलीज हुआ था. तबसे उन्होंने साथ काम नहीं किया है. पवनदीप भी कॉन्सर्ट में बिजी रहते हैं.

Photo: Instagram @pawandeeprajan

हिंदी के अलावा अरुणिता बंगाली गाने भी गाती हैं. उनके कई म्यूजिक वीडियो इस बीच रिलीज हुए. वो हाल ही में म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के कॉन्सर्ट का हिस्सा बनीं.

Photo: Instagram @arunitakanjilal

उनके म्यूजिक वीडियो भी यंगस्टर्स के बीच वायरल रहते हैं. 2025 मई में उनका रोड एक्सीडेंट हुआ था. उन्हें पैर और हाथ में फ्रैक्चर हुआ था.

Photo: Instagram @pawandeeprajan

पवनदीप और अरुणिता अपने करियर में ऊंचाइयों को छू रहे हैं. दोनों को फैंस फिर से साथ काम करते हुए देखने के इंतजार में हैं.

Photo: Instagram @pawandeeprajan