नेहा-हिमेश की छुट्टी, आदित्य भी आउट, 'इंडियन आइडल 14' में बदलेगा 'मौसम'

30 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सिंगिंग की दुनिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' अपने नए सीजन के साथ दस्तक देने वाला है. लेकिन इस बार शो में नया धमाल देखने को मिलेगा. 

बदल गया 'इंडियन आइडल' 

दरअसल, इंडियन आइडल 14 से नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया की छुट्टी हो गई है. ये दोनों सिंगर्स अब शो में जज की कुर्सी संभालते नहीं दिखेंगे.

लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. नेहा कक्कड़ की जगह इस बार सिंगर श्रेया घोषाल और हिमेश रेशमिया की जगह कुमार सानू कंटेस्टेंट्स की गायकी के टैलेंट को परखेंगे.

हालांकि, विशाल ददलानी अभी भी शो का हिस्सा हैं. पिछले कुछ सीजन की तरह विशाल इस बार भी शो के जजिंग पैनल में दिखेंगे.

ये तीनों ही म्यूजिक की दुनिया के बड़े सितारे हैं और अब एक साथ इंडियन आइडल के मंच पर सुरों का जादू फैलाने को तैयार हैं. 

सॉनी टीवी ने ऑफिशियल पोस्टर जारी करके बता दिया है कि इंडियन आइडल 14 को श्रेया घोषाल, कुमार सानू और विशाल ददलानी जज करेंगे. 

सालों से इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण भी इस बार शो में नहीं दिखेंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य की जगह हुसैन कुवाजरवाला इंडियन आइडल 14 को होस्ट करेंगे.

शो के ऑडिशन शुरू हो गए हैं और अब धीरे-धीरे कई अपडेट्स सामने आने लगी हैं. हालांकि, शो कब शुरू होगा? ये जानने के लिए फिलहाल आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.

Read Next