19 Sep 2025
PHOTO: Instagram @akritinegi_official
रियलिटी शोज क्वीन और एक्ट्रेस आकृति नेगी इन दिनों राइज एंड फॉल शो में छाई हुई हैं. शो में उन्हें पवन सिंह का फुल सपोर्ट मिल रहा है.
PHOTO: Instagram @akritinegi_official
पावर स्टार ने उन्हें भोजपुरी फिल्मों में काम देने का वादा किया है. इस बीच उन्हें इंडियन क्रिकेटर ईशान किशन का भी सपोर्ट भी मिल गया है.
PHOTO: Screengrab
टेनिस प्लेयर अंशुमन श्रीवास्तव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ईशान अपने दोस्तों के साथ आकृति के लिए वोट करने की गुहार लगा रहे हैं.
PHOTO: Instagram @ishankishan23
ईशान कहते हैं कि प्लीज सब लोग सिर्फ आकृति के लिए वोट करिए. बैकग्राउंड में पवन सिंह के गाने बज रहे हैं.
PHOTO: Instagram @ishankishan23
फैन ने रिएक्ट करते हुए कहा कि गाने पवन सिंह के बजा रहे हो और वोट आकृति के लिए मांग रहे हो. अन्य ने लिखा कि आकृति अच्छी है, लेकिन हम पावर स्टार को वोट करेंगे.
PHOTO: Instagram @anshumatsrivastava
ईशान किशन का आकृति के लिए वोट अपील करना फैन्स को सरप्राइज कर रहा है. बातों ही बातों में ईशान, आकृति को आकृति नेगी श्रीवास्तव भी कह गए.
PHOTO: Instagram @akritinegi_official
चर्चा है कि एक्ट्रेस अंशुमन श्रीवास्तव को डेट कर रही हैं. हालांकि, अब तक दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल नहीं किया है.
PHOTO: Instagram @anshumatsrivastava