15 Feb 2023
Source -Instagram
50 दिन की मेहनत-15 फीट लंबा वेल, नताशा के वेडिंग गाउन पर लिखा है पति हार्दिक पंड्या का नाम
खास है नताशा का गाउन
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने 14 फरवरी को फिर से ग्रैंड तरीके से शादी रचाई.
कपल ने 2020 में कोरोना पैनडेमिक के दौरान एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. इसलिए इस बार कैथोलिक रीति रिवाज से एक दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई.
शादी में नताशा ने शांतनु और निखिल का डिजाइन किया गाउन पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
डिजाइनर्स ने बताया कि नताशा का वेडिंग गाउन कितना खास है. उस पर अलग से तरह डिटेल में काम किया गया है.
गाउन को बनाने में 50 दिन का समय लगा है. इसे ‘fierce romanticism' की थीम पर बनाया गया है.
गाउन में महंगे स्टोन, प्रिस्टीन पर्ल्स और क्लाउड डांसर बीड्स से कारीगरी की गई है. वहीं अंदर की स्कर्ट को परीसियन सैटिन से तैयार किया गया है.
वेडिंग गाउन की लंबी स्लीव्स पर नताशा और हार्दिक के नाम के अक्षर से बारीक एम्ब्रॉयडरी की गई है, जिसे नोटिस कर पाना आसान काम नहीं है.
नताशा के गाउन के वेल को 15 फीट लंबा रखा गया है, जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा है.
नताशा एक फेयरी टेल वेडिंग गाउन चाहती थीं, जिसे डिजाइनर ने बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
ये भी देखें
तलाक को हुए 2 साल, कॉमेडियन संग रिश्ते में करोड़पति एक्ट्रेस? लुटाया प्यार
चाइनीज पति संग मास्टर शेफ पहुंची मशहूर एक्ट्रेस, TV पर किया धमाकेदार कमबैक
पूल में थे बिना कपड़ों के थे निक, प्रियंका ने चुपके से बनाया वीडियो, किया फ्लर्ट
Top News: हीरोइन संग पवन सिंह ने की तीसरी शादी? दुल्हन बनेगी कृति की बहन