दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार धनुष ने हाल ही में ऐश्वर्या रजनीकांत से अपनी शादी तोड़ने का फैसला ले लिया है.
Pic credit: dhanushkrajaबता दें कि ऐश्वर्या और धनुष की शादी 18 साल पुरानी है.
Pic credit: dhanushkrajaऐश्वर्या, सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी हैं और धनुष साउथ के साथ ही हिंदी फिल्मों का भी एक बेहद चर्चित नाम हैं.
Pic credit: aishwaryaa_r_dhanushइससे पहले भी साउथ के कई सितारे अपने जीवनसाथी से अलग होकर फैन्स को हैरान कर चुके हैं.
Pic credit: Instagramसाल 2017 में शादी के पवित्र बंधन में बंधे सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने महज चार साल बाद अलग होने का ऐलान कर दिया था.
Pic credit: Instagramसुपरस्टार नागार्जुन की शादी भी साल 1990 में टूट चुकी है. साल 1984 में नागार्जुन ने लक्ष्मी दग्गुबती से शादी की थी.
Pic credit: Instagramबाद में नागार्जुन का अमाला से रिश्ता जुड़ा और 1992 में उन्होंने दूसरी शादी की.
Pic credit: Instagramप्रभु देवा ने 1995 में रामलता के साथ विवाह किया था, जबकि 2011 में वे पत्नी से अलग हो गए.
Pic credit: prabhudevaofficialसाउथ एक्टर प्रकाश राज ने ललिता कुमारी से साल 1994 में शादी रचाई थी. 15 सालों तक चले इस रिश्ते का अंत साल 2009 में तलाक के साथ हुआ.
Pic credit: joinprakashrajप्रकाश राज ने बाद में दूसरी शादी भी कर ली. कोरियोग्राफर पोनी वर्मा उनकी दूसरी पत्नी हैं.
Pic credit: joinprakashrajतीन साल की शादी में दो बच्चों के पिता बन चुके एक्टर पवन कल्याण ने रेनू को 2012 में तलाक दे दिया था.