24 Jan 2026
Photo: Instagram @inayatverma22
रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में छोटा पैकेट, बड़ा धमाका करने वाली एक्ट्रेस इनायत वर्मा को आज हर कोई जानता ही होगा.
Photo: Instagram @inayatverma22
इनायत ने बेहद छोटे उम्र में ही बॉलीवुड में एक बड़ा नाम बना लिया है. उन्हें आखिरी बार अभिषेक बच्चन के साथ 'बी हैप्पी' फिल्म में देखा गया, जिसमें उनकी परफॉरमेंस की जमकर तारीफ हुई.
Photo: Instagram @inayatverma22
इनायत वर्मा बचपन से ही बड़े कारनामे करती आई हैं. उन्होंने भारत के सबसे बड़े क्रिकेटर विराट कोहली का भी इंटरव्यू लिया है, जो आज भी लोगों को याद रहता है.
Photo: Instagram @inayatverma22
एक्ट्रेस ने जब विराट का इंटरव्यू लिया था, तब वो महज 7 या 8 साल की थीं. हाल ही में इनायत ने उस पूरे इंटरव्यू के बारे में बात की है और क्रिकेटर संग अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है.
Photo: Instagram @inayatverma22
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में इनायत ने कहा, 'जब मैंने विराट कोहली का इंटरव्यू लिया, तब मुझे उतनी चीजें पता नहीं थी. तो मैं डरी हुई नहीं थी, लेकिन घबराई हुई थी. क्योंकि तब मैं एक बच्ची थी.'
Photo: Instagram @inayatverma22
'इंटरव्यू से पहले मुझे क्यू कार्ड्स मिले थे. तब मैं स्कूल में पढ़ती थी, तो एक-एक शब्द को देखकर पढ़ने की आदत थी. लेकिन इंटरव्यू के समय मैं वो नहीं कर सकती थी, इसलिए मुझे सबकुछ याद करना पड़ा.'
Photo: Instagram @inayatverma22
इनायत ने आगे कहा, 'मैंने बस क्यू कार्ड्स अपने हाथ में रखे. क्योंकि अगर मैं सब पढ़-पढ़कर बोलती, तो मुझे टाइम लगता. लेकिन हमारा इंटरव्यू बहुत अच्छा रहा था. वो बहुत स्वीट और क्यूट थे.'
Photo: Instagram @inayatverma22