जब डायरेक्टर को दी गई वॉर्निंग, सनी देओल को कहानी सुनाई तो थप्पड़ खाओगे

17 अक्टूबर 2023

फोटो: इंस्टाग्राम

एक्टर सनी देओल इंडस्ट्री में एंग्री यंग मैन की इमेज रखते हैं. इस इमेज का कारण उनकी फिल्में हैं. हालांकि असल जिंदगी में वो बहुत नम्र इंसान हैं.

सनी को लेकर कही ये बात

डायरेक्टर इम्तियाज अली को भी सनी देओल को लेकर वॉर्निंग दी गई थी. इम्तियाज, सनी को अपनी डेब्यू फिल्म 'सोचा ना था' की कहानी सुनाना चाहते थे.

डायरेक्टर इम्तियाज अली से कहा गया था कि अगर वो सनी देओल को अपनी इस फिल्म की कहानी सुनाएंगे तो थप्पड़ खा सकते हैं. हालांकि ये बात एक्टर से मिलने के बाद गलत साबित हुई.

फिल्म 'सोचा ना था' में सनी देओल के कजिन अभय देओल ने काम किया था. इस बारे में जब सनी को पता चला तो उन्होंने डायरेक्टर से बात की.

इम्तियाज ने कहा, 'सनी देओल ने कहीं से सुन लिया हुआ कि अभय मेरे साथ फिल्म करने का प्लान कर रहा है. तो उन्होंने मुझे बुलाया और पूछा, 'ये क्या हो रहा है? पहले मैं अप्रूव करूंगा फिर ये फिल्म बनेगी.'

इम्तियाज ने बताया कि सनी देओल से मिलने से पहले लोगों ने उन्हें डराने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया कि उन्हें क्या कहा गया था.

इम्तियाज के मुताबिक लोगों ने कहा, 'वो एक्शन हीरो, एंग्री मैन है और तुम उसके पास ऐसी फिल्म लेकर जा रहे हो जहां हीरो उसे थप्पड़ मरेगा. वो इतना तगड़ा है. सोचो उसने गुस्से में तुम्हें थप्पड़ मार दिया तो.'

उस समय इम्तियाज अली किसी स्टार से नहीं मिले थे और क्योंकि वो अपनी बनाना चाहते थे, इसलिए सनी देओल को 'सोचा ना था' की स्क्रिप्ट सुनाने शिमला गए थे.

सनी देओल से मिलने के बाद इम्तियाज की सोच उन्हें लेकर बदल गई थी. उन्होंने कहा, 'वो बहुत शर्मीले और सेंसिटिव इंसान हैं. उन्होंने मुझसे नहीं पूछा कि मैं कहां से आया हूं और मेरे पास कितना एक्सपीरिएंस है.' 

इम्तियाज अली से फिल्म की कहानी सुनने के बाद सनी देओल ने इसे बनाने के लिए हां कह दिया था. बाद में उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस किया. डायरेक्टर ने कहा, 'वो मेरी जिंदगी में बहुत मायने रखते हैं क्योंकि उन्होंने मुझे मेरी फिल्म दी थी.'

इम्तियाज अली की फिल्म 'सोचा ना था' में अभय देओल के साथ आयेशा टाकिया ने काम किया था. इस फिल्म को दर्शकों ठीकठाक रिस्पॉन्स दिया था.