रंगभेद का शिकार हुई 21 साल की एक्ट्रेस, मिले रिजेक्शन, बोली- गुस्सा और दर्द...

8 Sep 2025

 Photo: Instagram @sumbul_touqeer

सुम्बुल तौकीर को 'इमली' शो से घर-घर में खास पहचान मिली. मगर उन्हें हमेशा से ही अपनी रंगत को लेकर भेदभाव का सामना करना पड़ा है. 

रंगत पर रिजेक्ट हुई एक्ट्रेस?

 Photo: Instagram @sumbul_touqeer

अब Telly Talk India को दिए इंटरव्यू में सुम्बुल ने इस सोच को आउटडेटेड बताया है. सुम्बुल ने कहा कि पहले रंगत को लेकर काफी भेदभाव किया जाता था, लेकिन अब ऑडियंस और इंडस्ट्री की सोच बदल रही है.  

 Photo: Instagram @sumbul_touqeer

सुम्बुल का मानना है कि रंगत और लुक्स पर एक्टर्स को रिजेक्ट करना अनफेयर है. उन्होंने कहा कि स्किन कलर से ज्यादा स्टार्स के टैलेंट को अहमियत देनी चाहिए. 

 Photo: Instagram @sumbul_touqeer

सुम्बुल बोलीं- ये सब प्रॉब्लम्स शायद पहले होती होंगी. पहले डार्क स्किन को लेकर बहुत चीजें होती थीं, तो उसपर शोज बनाकर हमें उस चीज को नॉर्मल करना पड़ा. 

 Photo: Instagram @sumbul_touqeer

'प्रोजेक्ट्स बनाकर हमने बताया कि ये नॉर्मल है, इसलिए वो चीजें अभी बंद हो गई हैं. ये पहले इतना ज्यादा होता था. जब मैं छोटी थी तब मेरे साथ इतना हुआ है. '

 Photo: Instagram @sumbul_touqeer

'लेकिन अभी लोगों को एहसास हो रहा है कि ये सब बकवास बात थी. इस बात पर बहसबाजी करना भी गलत था. रंगत पर लोगों को रिजेक्ट करना गलत था. '

 Photo: Instagram @sumbul_touqeer

'अगर किसी किरदार को लेकर कुछ क्राइटेरिया है तो फिर अलग बात है. मगर जहां पर ऐसी कोई बात ही नहीं है तो वहां पर लगता है कि ये क्या कर रहे हो.' 

 Photo: Instagram @sumbul_touqeer

'गुस्से, दिल दुखने और मायूसी से ज्यादा अब मैं इरिटेट होने लगी हूं. ये सब होना ही नहीं चाहिए.' 

 Photo: Instagram @sumbul_touqeer