बिना नैनी के 2 बच्चों को पाल रही एक्ट्रेस, शोबिज से हुई दूर, बोलीं- डरती हूं...

2 Sep 2025

Photo: Instagram @ileana_official

इलियाना डिक्रूज मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. वो पति माइकल डोलन संग टेक्सास में रहती हैं. कपल मिलकर दोनों बेटों को पाल रहा है.

इलियाना को नहीं चाहिए नैनी

Photo: Instagram @ileana_official

1 अगस्त 2023 को उनका पहला बच्चा इस दुनिया में आया. फिर 18 जून 2025 को वो दूसरे बार बेटे के पेरेंट्स बने. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम लाइव में पेरेंटिंग पर बात की.

Photo: Instagram @ileana_official

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बच्चों के लिए नैनी नहीं रखी है. वो खुद ही उनकी देखभाल करती हैं. वो इसे पसंद करती हैं. वो बच्चों की डेली एक्टिविटी से कनेक्शन नहीं खोना चाहतीं.

Photo: Instagram @ileana_official

इलियाना ने पति माइकल को सपोर्टिव बताया. वो बच्चों की देखभाल में उनके साथ हर पल रहते हैं. माइकल ने पूछा था अगर इलियाना नैनी रखना चाहती हैं तो रख सकती हैं.

Photo: Instagram @ileana_official

वो कहती हैं- माइकल ने मुझे कहा था हमें हेल्प मिलेगी, हम थेरेपी लेंगे. अगर तुम चाहती हो कि कोई आए, चाहे वो नैनी हो, हम नैनी लेकर आएंगे.

Photo: Instagram @ileana_official

मैंने तुरंत कहा- नहीं, मुझे नैनी नहीं चाहिए. हम बच्चों के लिए नैनी नहीं रखेंगे. मैं शायद हमेशा से ऐसी मां बनना चाहती थी जो खुद बच्चों के लिए सब कुछ करे.

Photo: Instagram @ileana_official

शायद इसकी वजह ये है कि मैं बच्चों को दूसरों के भरोसे छोड़ने में थोड़ा डरती हूं. मेरा मानना है बच्चों की देखभाल और उनका ध्यान रखने का कंट्रोल मेरे हाथ में रहे.

Photo: Instagram @ileana_official

इलियाना ने बताया कि वो बच्चों के साथ इंवॉल्व रहना चाहती हैं. बिना किसी नैनी के बच्चों को लाइफ से जुड़े प्रिंसिपल और वैल्यूज सिखाना चाहती हैं.

Photo: Instagram @ileana_official