16 Sept 2025
Photo: Instagram/@iak
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अभी तक दो फिल्मों में काम कर लिया है. हालांकि अभी तक किसी ने उनकी असली आवाज नहीं सुनी थी.
Photo: Instagram/@iak
इब्राहिम ने दोनों फिल्मों में अपनी आवाज को डब करवाया था, क्योंकि उन्हें Lisp की शिकायत है. उनकी जुबान साफ नहीं है और वो कुछ शब्दों को सफाई से नहीं बोल पाते हैं.
Photo: Instagram/@iak
हालांकि अब इब्राहिम ने एक विज्ञापन में काम किया है और इसमें उनकी असली आवाज को सुना जा सकता है. एक्टर परफेक्ट न होने के बारे में बात कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@iak
वीडियो के कैप्शन में इब्राहिम ने लिखा, 'लंबे वक्त तक मुझे लगता था कि मुझे चीजें ठीक से करनी है. फिर पता चला कि जो असली है उसमें जो परफेक्ट है उससे ज्यादा ताकत है.'
Photo: Instagram/@iak
इब्राहिम अली खान की असली आवाज ने सभी का दिल जीत लिया है. फैंस उनकी असली आवाज सुनकर हैरान हैं. एक यूजर ने कमेंट लिखा, 'आखिरकार तुम्हारी अपनी आवाज सुन ली.'
Photo: Instagram/@iak
दूसरे ने लिखा, 'ये मुझे पसंद आया. जब सबलोग परफेक्ट लाइफ जीने का ज्ञान दे रहे हो, तो अपनी खामियों को मानना सच्ची ताकत है.' एक और ने कहा, 'तुम टैलेंट वाले पैदा हुए हो.'
Photo: Instagram/@iak
इब्राहिम को पिछली बार फिल्म 'सरजमीन' में देखा गया था. इसमें उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन ने काम किया था. ये फिल्म बहुत खास नहीं चली.
Photo: Instagram/@iak