पलक को डेट कर रहे इब्राहिम अली खान, एयरपोर्ट पर दिखे साथ, कंफर्म किया रिश्ता?

27 DEC 2025

Photo: Yogen Shah

सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान एक बार फिर अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका नाम पलक तिवारी संग जुड़ रहा है. 

प्यार में हैं इब्राहिम-पलक?

Photo: Instagram @iak

दरअसल, आज रूमर्ड कपल इब्राहिम और पलक को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

Video: Social Media

इब्राहिम और पलक को साथ देखकर पैप्स ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. हालांकि, दोनों एक साथ पोज देने से बचे.

Photo: Yogen Shah

दोनों साथ में वेकेशन पर गए हैं या फिर किसी वर्क प्रोजेक्ट के लिए...ये कहना मुश्किल है. मगर दोनों को साथ देखकर उनकी डेटिंग की खबरों को हवा मिल गई है.

Photo: Yogen Shah

इब्राहिम एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में दिखाई दिए. वहीं, पलक भी ऑल ब्लैक लुक में गॉर्जियस लगीं.

Photo: Yogen Shah

बता दें कि लंबे समय से इब्राहिम और पलक को लेकर चर्चा है कि वो दोनों रिश्ते में हैं. मगर पलक ने हमेशा इब्राहिम को अपना अच्छा दोस्त ही बताया है. 

Photo: Yogen Shah

डेटिंग की चर्चाओं के बीच दोनों को एयरपोर्ट पर साथ देखकर फैंस का कहना है कि शायद दोनों धीरे-धीरे अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर रहे हैं. अब सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं. 

Photo: Yogen Shah

वर्क फ्रंट की बात करें तो इब्राहिम ने 'नादानियां' फिल्म से डेब्यू किया था. नए साल में इब्राहिम 'दिलेर' फिल्म में दिखेंगे.

Photo: Instagram @iak

वहीं, पलक तिवारी की बात करें तो वो सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' में काम कर चुकी हैं. फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है. 

Photo: Instagram @palaktiwarii