तैमूर-जेह के साथ इब्राहिम की दिवाली, पार्टी में दिखा तीनों भाइयों का मस्ती भरा अंदाज

19 Oct 2025

Photo: Instagram @isk

बॉलीवुड में दिवाली का जश्न धूम-धाम से मनाया जा रहा है. स्टार एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी इस त्योहार को अपने परिवार के साथ मना रहे हैं.

इब्राहिम की दिवाली

Photo: Instagram @isk

इब्राहिम हर साल की तरह, इस साल भी दिवाली के मौके पर अपने भाई तैमूर और जेह से मिले. उन्होंने इस मौके पर अपने दोनों छोटे भाई के साथ प्यारी फोटो भी शेयर की.

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर तैमूर और जेह के साथ एक फोटो शेयर की है, जो तीनों भाई के बीच की बॉन्डिंग को दर्शाती है. फोटो में इब्राहिम पूरे जोश में दिखे. जेह का मस्ती भरा अंदाज दिखा.

Photo: Instagram @isk

वहीं तैमूर ने फोटो में मुस्कुराते नजर आए. इब्राहिम ने इस फोटो को एक मजेदार कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा, 'तीन भाई, तीनों तबाही.'

Photo: Instagram @isk

इब्राहिम की इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. वो तीनों भाई के लिए अच्छी-अच्छी बातें लिख रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस सिबलिंग फोटो में एक्ट्रेस सारा अली खान को मिस कर रहे हैं.

Photo: Instagram @isk

सैफ पर हुए हमले के बाद ये पहला मौका है जब तैमूर और जेह की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई दी है. करीना ने हादसे के बाद, अपने बेटों का चेहरा नहीं दिखाया है.

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

बता दें कि सैफ अली खान की दो शादियां हुई हैं. उनकी पहली शादी अमृता सिंह से हुई जिनसे उन्हें सारा और इब्राहिम हुए. वहीं दूसरी शादी करीना कपूर से हुई, जिनसे उन्हें तैमूर और जेह हुए.

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan