20 Nov 2025
Photo: Instagram @hunarhale
टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में काफी सारी परेशानियां झेल रही हैं. वो अपने पति मयंक गांधी से तलाक ले रही हैं. एक्ट्रेस ने खुद इस बात को कंफर्म किया है.
Photo: Instagram @hunarhale
हुनर और उनके पति मयंक पिछले 9 सालों से एक साथ थे. लेकिन अब दोनों के रिश्तों में दरार आ गई है. दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग करने का फैसला कर लिया है.
Photo: Instagram @hunarhale
हाल ही में हुनर ने टेली रिपोर्टर संग बातचीत में अपने तलाक पर बात की है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने अपनी जिंदगी कभी जीना नहीं छोड़ा है. हर किसी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव होते हैं.'
Photo: Instagram @hunarhale
'मुझे लगता है कि इस परिस्थिति में आपको इस बात को स्वीकार करना होगा कि चाहे आप किसी भी चीज का सामना करें और आपके सामने जो भी आए. मैं ऑडियंस और अपने लोगों के लिए जीती हूं.'
Photo: Instagram @hunarhale
हुनर ने आगे कहा, 'मैं इतने लोगों से मिलती हूं जिनके जरिए मैं ऑडियंस तक पहुंच पाती हूं. आपकी लाइफ में एक पॉइंट आता है जब आपको ये लगता है कि आपको ये जानना जरूरी है कि आप खुद क्या हैं.'
Photo: Instagram @hunarhale
'अगर आप खुद को जान सकें तो आप उसके जरिए लोगों को प्रेरित कर सकते हैं. क्योंकि खुद का सिर, खुद ही को धोना पड़ता है.'
Photo: Instagram @hunarhale
बता दें कि हुनर हाली और उनके पति मयंक के तलाक की खबर अगस्त 2025 में आई थी. लेकिन एक्ट्रेस ने बताया है कि उनका तलाक अभी प्रोसेस में है. शादी के नौ सालों में दोनों पेरेंट्स नहीं बन पाए.
Photo: Instagram @hunarhale