8 NOV 2025
Photo: Instagram @hunarhale
मशहूर टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. लंबे वक्त से ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस पति मयंक गांधी संग तलाक ले रही हैं.
Photo: Instagram @hunarhale
तलाक की चर्चा के बीच हुनर और मयंक को फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया. अब हुनर ने पति मयंक संग अपने तलाक को आखिर कंफर्म कर दिया है.
Photo: Instagram @hunarhale
India Forums संग बातचीत में हुनर हाली ने बताया कि वो पति से अलग हो रही है. दोनों की तलाक की प्रक्रिया चल रही है.
Photo: Instagram @hunarhale
हुनर बोलीं- हम तलाक ले रहे हैं, लेकिन प्रक्रिया अभी भी चल रही है. इसलिए मैं अभी इस बारे में बात नहीं करना चाहती.
Photo: Instagram @hunarhale
एक्ट्रेस आगे बोलीं- मुझे लगता है कि अगर कोई भी बात आती है बाहर तो बहुत सारे मीडियम हैं, जिसके जरिए चीजें बाहर आ जाती हैं.
Photo: Instagram @hunarhale
'मैं कभी भी उसपर सवाल नहीं उठाती, क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं एक एक्ट्रेस हूं और एक एक्ट्रेस की जो लाइफ होती है, हम कितना भी चाहें कि उसे प्रोटेक्ट करें, चीजों को नहीं जाने दें बाहर, वो हमारे हाथों में नहीं होती हैं.'
Photo: Instagram @hunarhale
'चीजें बाहर चली ही जाती हैं. हम इतने लोगों से मिलते हैं, उठते-बैठते हैं. काम करते हैं तो आप इस चीज को रोक नहीं सकते. मैंने इस चीज से डील किया है और अभी भी कर रही हूं. '
Photo: Instagram @hunarhale
'मैं अब इस चीज का प्रैक्टिकली सामना कर रही हूं, क्योंकि जैसा कि मैंने कहा है कि आपको खुद ही अपने लिए खड़े रहना पड़ता है.'
Photo: Instagram @hunarhale
बता दें कि हुनर हाली और मयंक गांधी ने साल 2016 में शादी रचाई थी. 9 साल बाद अब दोनों अलग हो रहे हैं.
Photo: Instagram @mayankgandhiofficial