21 Sep 2025
Photo: Instagram @iamhumaq
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी आजकल सगाई की खबरों को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हुमा ने बॉयफ्रेंड रचित सिंह से सगाई कर ली है.
Photo: Instagram @iamhumaq
दोनों ने अपनी सगाई सिर्फ दोस्तों की मौजूदगी में की. ये काफी प्राइवेट सेरेमनी थी. हुमा या रचित ने इसपर अबतक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
Photo: Instagram @iamhumaq
पर फैन्स की नजरें हुमा के ट्रांसफॉर्मेशन पर जरूर अटकी हैं. देखा जाए तो पिछले कुछ हफ्तों से हुमा के वजन में गिरावट देखी जा रही है.
Photo: Instagram @iamhumaq
हुमा जो भी फोटोज पोस्ट कर रही हैं, उनमें उनकी बॉडी काफी टोन्ड नजर आ रही है. साथ ही वो काफी पतली भी दिख रही हैं.
Photo: Instagram @iamhumaq
हालांकि. हुमा ने ये जो वजन घटाया है, वो किसी सर्जरी की मदद से कम किया है या फिर डायट और एक्सरसाइज से ये अबतक पता नहीं लग पाया है.
Photo: Instagram @iamhumaq
पर फैन्स पतली-दुबली हुमा को काफी पसंद कर रहे हैं. पहले हुमा का वजन काफी ज्यादा दिखता था, जब भी वो बॉडी फिटेड ड्रेस पहनती थीं.
Photo: Instagram @iamhumaq
कुछ फैन्स का कहना ये भी है कि शायद हुमा शादी के लिए वजन कम कर रही हैं. वो अपनी शादी पर बेस्ट दिखना चाहती हैं इसलिए वेट लॉस जारी है.
Photo: Instagram @iamhumaq