मंगेतर संग दिखीं हुमा कुरैशी, नहीं दिए साथ में पोज, फैन्स बोले- बेस्ट जोड़ी

24 Oct 2025

Photo: Instagram @iamhumaq

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि उन्होंने बॉयफ्रेंड रचित सिंह से सगाई कर ली है. 

रचित संग दिखीं हुमा

Credit: Credit name

हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इसपर कन्फर्मेशन नहीं दिया है. लेकिन ये बात भी है कि रचित की फिल्म 'थामा' जबसे रिलीज हुई है. 

Photo: Instagram @iamhumaq

तभी से हुमा खुलकर उन्हें सपोर्ट करती दिख रही हैं. हुमा ने पहले तो इंस्टाग्राम पर स्टेटस डाला था कि वो रचित पर गर्व महसूस करती हैं. 

Video: Instagram

अब हुआ और रचित साथ में फिल्म 'थामा' देखने के लिए थियटर पहुंचे. जहां दोनों पैप्स के कैमरे में कैद हुए. लेकिन एक साथ नहीं, अलग-अलग.

Photo: Instagram @iamhumaq

जब दोनों थियटर से बाहर निकल रहे थे तो हुमा और रचित साथ थे. लेकिन हुमा पैप्स को देखकर जल्दी से गाड़ी में जाकर बैठ गईं.

Photo: Instagram @iamhumaq

अकेले रचित ने ही पैप्स को पोज दिए. हुमा ने नहीं दिए. ऐसे में फैन्स का कहना रहा कि जब दोनों साथ हैं तो पोज भी साथ ही दे देते.

Photo: Instagram @iamhumaq

खैर, हुमा और रचित कब अपनी सगाई की न्यूज को कन्फर्म करते हैं, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन दोनों साथ में क्यूट बहुत लगते हैं. 

Photo: Instagram @iamhumaq