25 Sept 2025
Photo: Yogen Shah
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपने वेट लॉस और पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं. इस बीच उनका एयरपोर्ट लुक वायरल हो गया है.
Photo: Instagram/@ryanmillier
हाल ही में हुमा कुरैशी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. यहां एक्ट्रेस सिंपल और कूल लुक में थीं. उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और रिप्ड डेनिम पहनी थी.
Photo: Yogen Shah
हालांकि कूल और स्टाइलिश दिख रहा ये आउटफिट पीछे से कुछ अलग ही था. हुम ने असल में बैलेंसियागा ब्रांड की रिप्ड टी-शर्ट पहनी थी, जो पीछे से काफी बुरी तरह फटी हुई थी.
Photo: Yogen Shah
ऐसे में हुम कुरैशी का सोशल मीडिया पर मजाक बन रहा है. यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस के कपड़े देखकर लग रहा है कि उनपर किसी डॉग ने हमला कर दिया हो.
Photo: Yogen Shah
एक यूजर ने लिखा, 'टी-शर्ट देखकर लग रहा है कुत्ते ने हमला किया है.' दूसरे ने लिखा, 'ये पीछे क्या हो रखा है?' एक और ने लिखा, 'हमला अचानक से हुआ.'
Photo: Yogen Shah
हाल ही में हुमा कुरैशी, कोरिया गई थीं. यहां के बुसान फिल्म फेस्टिवल 2025 में उनकी फिल्म 'बयान' का प्रीमियर हुआ था. कोरिया में भी हुमा ने जलवे बिखेरे.
Photo: Instagram/@ryanmillier