धर्म पर बोलीं हुमा कुरैशी, 'मेरी पर्सनल चॉइस, नहीं करना चाहती इसपर बात'

2 Nov 2025

Photo: Instagram @iamhumaq

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी आजकल अपनी फिल्म 'सिंगल सलमा' को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में 'द हिंदू' संग एक इंटरव्यू में हुमा ने धर्म को लेकर बात की. 

हुमा कुरैशी ने कही ये बात

Photo: Instagram @iamhumaq

हुमा ने कहा- हम एक ऐसे देश में रहते हैं, जहां तरह-तरह के धर्म और कल्चर के लोग रहते हैं. हर किसी इंसान की यहां पर अपनी आइडियोलॉजी है. सोच है. 

Photo: Instagram @iamhumaq

किसी भी चीज को लेकर अगर आप खुद के लिए सख्त तरह से रूल्स बनाते हैं तो वो मुश्किल होता है. मुझे लगता है कि जिस तरह से मेरी परवरिश हुई है, मुझे सिखाया गया है कि धर्म आपकी पर्सनल चॉइस है. 

Photo: Instagram @iamhumaq

मुझे इसके बारे में न तो बात करने की जरूरत है और न ही इसको फ्लॉन्ट करने की जरूरत है. मैं किन चीजों पर भरोसा करती हूं, ये मुझे ही पता है. 

Photo: Instagram @iamhumaq

मैं किस धर्म को मानती हूं या भगवान में भरोसा करती हूं, ये मेरी पर्सनल चॉइस है. मुझे इसे लेकर किसी भी तरह की डील करने की जरूरत नहीं है. 

Photo: Instagram @iamhumaq

हालांकि, कुछ लोगों के लिए ये खराब भी हो सकता है. कुछ लोग धर्म को लेकर कुलकर बात करते हैं, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता. मुझे नहीं लगता कि इसपर बात हो. या मैं बात करूं.

Photo: Instagram @iamhumaq

मैं जिस भी तरह की फिल्में करती हूं, उसकी कहानी से मैं लोगों को एक साथ लेकर आना चाहती हूं. मैं कभी भी प्रोपेगेंडा फिल्म करना पसंद नहीं करती. 

Photo: Instagram @iamhumaq

मैं वो फिल्म कभी करना ही नहीं चाहती जहां लोग इमोशनली कुछ भी महसूस करें या फिर लोग अलग-अलग हो जाए. लोगों के बीच मफरत पैदा हो जाए. मैं वो फिल्म कभी नहीं करना पसंद करूंगी. 

Photo: Instagram @iamhumaq