17 Sep 2025
Photo: Instagram @iamhumaq
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, सातवें आसमान पर हैं. हों भी क्यों न, आखिर इनकी फिल्म 'बयान' बतौर एक्टर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जो पहुंची है.
Photo: Instagram @iamhumaq
पर पर्सनल लाइफ में भी हुमा कुछ सुर्खियों बटोर रही हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि हुमा ने कथित बॉयफ्रेंड रचित सिंह से सगाई कर ली है.
Photo: Instagram @iamhumaq
इसके बारे में हुमा ने सिर्फ अपने दोस्तों को जानकारी दी थी. फैन्स को नहीं पता था, लेकिन सूत्र के हवाले से हुमा और रचित की सगाई की बात खबरों में सामने आ गई.
Photo: Instagram @iamhumaq
अब हुमा ने अपनी सगाई के रूमर्स पर इनडायरेक्टली रिएक्ट किया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. बताया है कि वो साउथ कोरिया में हैं.
Photo: Instagram @iamhumaq
हुमा ने एक बाउल में नूडल्स की फोटो शेयर की है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- हर किसी को यहां शांत रहने की जरूरत है.
Photo: Instagram @iamhumaq
और सभी को अपने काम से काम रखने की भी जरूरत है. मैं अभी साउथ कोरिया में लैंड हुई हूं. ये फोटो हुमा ने फ्लाइट के अंदर के फूड की शेयर की है.
Photo: Instagram @iamhumaq
बात करें रचित सिंह की तो वो पेशे से एक्टिंग कोच हैं. हुमा और रचित काफी सालों से दोस्त हैं. और समय के साथ इनका बॉन्ड स्ट्रॉन्ग हो रहा है.
Photo: Instagram @iamhumaq