23 Oct 2025
Photo: Instagram @iamhumaq
दिवाली पार्टी में हुमा कुरैशी अपने मंगेतर रचित सिंह के हाथों में हाथ डाले नजर आई थीं. फैन्स को पक्का हो गया कि दोनों साथ हैं.
Photo: Instagram @iamhumaq
कुछ दिनों पहले हुमा और रचित के सगाई करने की खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. हालांकि, एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट नहीं किया.
Photo: Instagram @iamhumaq
पर रचित सिंह के डेब्यू पर तारीफ जरूर की है. हुमा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो रचित की फिल्म 'थामा' की तारीफ करते नजर आईं.
Photo: Instagram @iamhumaq
हुमा ने लिखा- एक लड़का जो बनारस से आया मुंबई, वो भी खाली हाथ. वो यहां मुंबई में किसी को भी नहीं जानता था. मुझे तुमपर बहुत गर्व है.
Photo: Instagram @iamhumaq
और उस जर्नी पर भी जो तुमने जी है. तुमने 10 साल तक एक्टिंग कोच बनकर काम किया. सीखा, लोगों को सिखाया, बहुत सारी चीजें जो तुमने सीखी थीं, उन्हें तुम भूले.
Photo: Instagram @iamhumaq
तुमने अपने ईर्दगिर्द एक कम्यूनिटी को बनाया है रचित. 'थामा' पहली फिल्म है जिसमें तुम पहली बार पर्दे पर असल में नजर आए हो.
Photo: Instagram @iamhumaq
ये पहला खून का कतरा है, बहुत सारा खून आना अभी बाकी है. तुम खूब आगे बढ़ो और खूब नाम कमाओ. रचित सिंह. इसी के साथ हुमा ने फिल्म का एक शॉट भी शेयर किया है.
Photo: Instagram @iamhumaq