17 NOV 2025
Photo: Screengrab
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी लंबे समय से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हुमा को लेकर चर्चा है कि वो एक्टिंग कोच रचित सिंह को डेट कर रही हैं.
Photo: Instagram @iamhumaq
हुमा को अब मुंबई में हुए एक कॉन्सर्ट में रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित संग स्पॉट किया गया. पब्लिक के बीच दोनों के एक दूजे संग रोमांटिक होते दिखाई दिए.
Photo: Instagram @iamhumaq
वायरल वीडियो में रचित हुमा के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं. वो एक्ट्रेस को पीछे से हग करते हुए भी देखे जा सकते हैं.
Video: Social Media
रचित ने फिर भरी महफिल में हुमा को प्यार से Kiss भी किया. दोनों एक दूजे संग काफी खुश नजर आए.
Photo: Screengrab
रचित और हुमा को साथ में यूं हंसते खिलखिलाते हुए देखकर फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं. फैंस दोनों के रिश्ते को ऑफिशियल मान रहे हैं.
Video: Instagram @iamhumaq
सितंबर में दोनों की सगाई की खबरें भी खूब वायरल हुई थीं. हालांकि, हुमा और रचित ने अभी तक अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है. मगर दोनों को अक्सर साथ में ही स्पॉट किया जाता है.
Photo: Instagram @rachitsingh08
हुमा के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'महारानी-4' और 'दिल्ली क्राइम 3' को लेकर लाइमलाइट में हैं.
Photo: Instagram @iamhumaq