19 OCT 2025
Photo: Screengrab
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टिंग कोच रचित सिंह संग उनकी डेटिंग की चर्चा फिर से शुरू हो गई है.
Photo: Instagram @iamhumaq
दरअसल, बीती रात मुंबई में हुई आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'थामा' की स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
Photo: Screengrab
वजह ये है कि स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस अकेले नहीं, बल्कि अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और एक्टिंग कोच रचित सिंह संग पहुंचीं.
Video: Social Media
दोनों एक दूजे का हाथ थामे नजर आए. हुमा और रचित ने रेड कारपेट पर हंसते-मुस्कुराते हुए एक साथ पोज भी दिए. दोनों की केमिस्ट्री चर्चा में बनी हुई है.
Photo: Instagram @iamhumaq
वायरल वीडियो के बाद हुमा और रचित के रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है. बता दें कि सितंबर में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि हुमा ने प्राइवेट सेरेमनी में रचित संग सगाई की है.
Photo: Instagram @iamhumaq
रचित और हुमा अक्सर एक दूसरे संग नजर आते हैं. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है.
Photo: Instagram @rachitsingh08
रचित सिंह की बात करें तो वो एक एक्टिंग कोच हैं. उन्होंने आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और विक्की कौशल जैसे सितारों को ट्रेनिंग दी है. वो सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में भी दिखाई दे चुके हैं.
Photo: Instagram @rachitsingh08