ऋतिक की GF सबा ने Ex बॉयफ्रेंड से नहीं तोड़ा रिश्ता, बोलीं- बुढ़ापे तक साथ रहेंगे

9 Sep 2025

PHOTO: Instagram @sabazad

सबा आजाद अपनी नई फिल्म 'सॉन्ग ऑफ पैराडाइज' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने इमाद शाह संग अपने रिश्ते पर बात की.

ब्रेकअप पर बोलीं सबा आजाद 

PHOTO: Instagram @sabazad

ऋतिक से पहले सबा, रत्ना पाठक और नसरूद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह को डेट कर रही थीं. 2020 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.

PHOTO: Instagram @sabazad

हॉलीवुड रिपोर्टर संग बातचीत में सबा और इमाद ने ब्रेकअप पर बात करते हुए कहा कि रोमांस के बिना हमारा रिश्ता ज्यादा बेहतर चल रहा है. जब हम अलग हुए थे, तो लोगों ने कहा कि हमें ज्यादा नहीं मिलना चाहिए.

PHOTO: Instagram @imaadshahmadboy

'लेकिन हमारा ब्रेकअप बुरा नहीं था. जब रिश्ता खत्म हुआ, तो दिल में कोई तकलीफ नहीं थी.' सबा कहती हैं कि अगर सामने वाले ने आपके साथ गलत नहीं किया है, तो प्यार खत्म कैसे कर सकते हैं?

PHOTO: Instagram @imaadshahmadboy

'वो प्यार दोस्ती में बदल जाता है. ऐसी सच्ची दोस्ती जो हमेशा साथ रहती है. हमने तय किया था कि हम हमेशा दोस्त रहेंगे और बुढ़ापे तक भी साथ रहेंगे.'

PHOTO: Instagram @sabazad

सबा ने कहा कि ब्रेकअप के बाद हमारा रिश्ता ज्यादा मजबूत हो गया है. हम एक-दूसरे पर प्रेशर नहीं डालते. कम जज करते हैं. दोस्ती पहले से ज्यादा गहरी हो गई है. 

PHOTO: Instagram @imaadshahmadboy

'ऐसा लगता है कि जैसा हमने अच्छा रिश्ता बचा लिया और जो बुरा था उसे बाहर निकाल दिया. अब हम परिवार की तरह साथ हैं. कभी कोई उलझन या अजीब फीलिंग नहीं होती है. '

PHOTO: Instagram @sabazad

सबा ने कहा कि काश सबको ऐसा दोस्त मिल जाए. सबा और इमाद का ब्रेकअप दर्दभरा नहीं था, इसलिए वो आज फैमिली की तरह साथ हैं और हमेशा रहेंगे. 

PHOTO: Instagram @sabazad