गर्लफ्रेंड के लिए फोटोग्राफर बने ऋतिक, एक्ट्रेस को साड़ी में देख यूजर्स बोले- शादी कर लो अब 

25 NOV 2023

Credit: @Sabaazad

ऋतिक रोशन-सबा आजाद की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. इनके बारे में जानने के लिए बेहद एक्साइटेड रहते हैं. 

शादी करेंगे सबा-ऋतिक?

फैंस चाहते हैं कि अब ऋतिक और सबा शादी कर लें. अक्सर ही उनकी फोटोज पर ये कमेंट आते रहते हैं. 

सबा ने एक फोटो पोस्ट की, जहां वो पर्पल कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने इसके साथ रेड ब्लाउज टीम-अप किया था. 

इसके साथ सबा ने बिग ईयररिंग्स मैच की थी. एक्ट्रेस ने कैप्शन में बताया कि ये फोटो ऋतिक ने क्लिक की है.

ये देख फैंस भी बेहद खुश हुए और कपल की खूब तारीफ की. साथ ही कमेंट कर शादी करने की डिमांड भी कर डाली. 

इससे पहले सबा ने एक और फोटो पोस्ट की थी, जहां वो लॉन्ग प्रिंटेड स्किमिंग ड्रेस में नजर आई थीं.

उनकी इस फोटो को देख ऋतिक भी फिदा हो गए थे. उन्होंने कमेंट कर 'वाह' लिखा था. फैंस को भी ये बहुत अच्छा लगा था.

यूजर्स ने कमेंट कर लिखा- आप बेस्ट पेयर हो. शादी कर लो अब. सबा बिल्कुल डॉल जैसी लगती हैं. 

वर्कफ्रंट पर, ऋतिक फाइटर फिल्म में बिजी हैं. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण होंगी. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी.

Read Next