घर-परिवार को भूल पांच हफ्तों में ऋतिक ने बनाए एब्स, गर्लफ्रेंड सबा को दिया क्रेडिट

17 OCT 2023

Credit: @Hrithik Roshan 

ऋतिक रोशन हर कदम पर साबित कर दिखाते हैं कि वो कितने टैलेंटेड और हार्ड-वर्किंग एक्टर हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. 

ऋतिक ने फ्लॉन्ट किए एब्स

Credit: @Hrithik Roshan

ऋतिक ने महज 5 हफ्तों के अंदर अपनी फिटनेस को वापस गेन किया है, एब्स बना लिए हैं. फोटो में उनके बॉडी कट्स को साफ देखा जा सकता है. 

Credit: @Hrithik Roshan 

ऋतिक ने अपनी पहले और अभी की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्रांसफॉर्मेशन का पूरा किस्सा बताया है. कैसे उन्हें सबको ना कहते हुए अपनी फिटनेस पर फोकस करना पड़ा. 

Credit: @Hrithik Roshan 

ऋतिक ने लिखा- पांच हफ्ते, शुरू से अंत तक. वेकेशन के पहले से लेकर शूट शुरू होने तक. मिशन हासिल हो गया. इसी के साथ एक्टर ने अपने बॉडी पार्ट्स का धन्यवाद दिया. 

Credit: @Hrithik Roshan 

वो बोले- अब वक्त है थोड़ा आराम करने का और स्वस्थ होने का. इस जर्नी का सबसे कठिन हिस्सा रहा- बाकी जरूरी चीजों, मेरे अपनों, दोस्तों, पब्लिक पार्टीज, स्कूल पीटीएम और काम के वो एक्स्ट्रा घंटों को ना कहना. 

Credit: @Hrithik Roshan 

ऋतिक ने साथ ही बताया कि बहुत जल्दी सो जाना पड़ता था. वो बोले- दूसरा सबसे कठिन हिस्सा था- रात 9 बजे तक बिस्तर पर पहुंच जाना.

Credit: @Hrithik Roshan 

लेकिन इसी के साथ ऋतिक ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद को भी क्रेडिट दिया. वो बोले- सबसे आसान था ऐसे पार्टनर का साथ देना, जो आपकी तरह सोचता हो, करता हो. थैंक्यू 'सा'.

Credit: @Hrithik Roshan 

बेस्ट पार्ट था- श्री क्रिस गेथिन जैसे गुरु का होना, जिनका आंख बंद कर विश्वास किया जा सकता है. और मेरे खास स्वपनील हजारे के बिना मैं कुछ नहीं कर पाता. 

Credit: @Hrithik Roshan 

ऋतिक ने इसी के साथ ट्रेनर के साथ के ऑडियो भी शेयर किए और बताया कि कैसे उन्होंने हर पल चैलेंज किया और हर बार नया करने के लिए प्रेरित किया. 

Credit: @Hrithik Roshan 

ऋतिक ने बताया कि - मैं ऐसा इसलिए करता हूं क्योंकि मेरी फिल्म के किरदार कभी-कभी ऐसी डिमांड करते हैं. और मुझे चुनौतियां पसंद हैं. मैं ये सब खुद करना पसंद करता हूं, दूसरों पर डिपेंड नहीं होता. 

Credit: @Hrithik Roshan 

ऋतिक जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फाइटर फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. 

Credit: @Hrithik Roshan