भाई की शादी में ऋतिक रोशन का डैशिंग लुक, GF को बांहों में लेकर दिए पोज, संग दिखे दोनों बेटे

24 DEC 2025

Photo: Yogen Shah

ऋतिक रोशन के कजिन ब्रदर ईशान रोशन ने लेडी लव ऐश्वर्या सिंह से शादी करके घर बसा लिया है. 23 दिसंबर को हुई शादी और रिसेप्शन में पूरा रोशन खानदान साथ नजर आया. 

ऋतिक-सबा का जलवा

Photo: Yogen Shah

कजिन ब्रदर की शादी में ऋतिक रोशन भी खास अंदाज में पहुंचे. उन्होंने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया.

Photo: Yogen Shah

ऋतिक के इंडोवेस्टर्न पर गोल्डन वर्क उनके आउटफिट को हाईलाइट कर रहा है. भाई की रिसेप्शन पार्टी में ऋतिक ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग भी कई पोज दिए. 

Photo: Yogen Shah

सबा पिस्ता ग्रीन कलर के लहंगा-चोली में गॉर्जियस लगीं. उन्होंने गोल्डन नेकलेस, मांग टीका और झुमके पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया. 

Photo: Yogen Shah

डार्क शेड लिपस्टिक, ओपन कर्ली हेयर में सब स्टनिंग लगीं. सबा के लुक पर फैंस दिल हार बैठे.

Photo: Yogen Shah

ऋतिक रोशन और सबा दोनों ही एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लगे. उनकी जोड़ी पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. 

Photo: Yogen Shah

ऋतिक रोशन ने अपने बेटों रिहान और रिदान संग भी पोज दिए. ऋतिक के बेटों के डैशिंग लुक पर फैंस दिल हार बैठे हैं. रोशन खानदान को एक साथ जश्न में डूबे देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

Photo: Yogen Shah