पिता ऋतिक रोशन के बराबर हो गए बेटे रिहान-रिदान, देख चौंके फैंस, बोले- माशाल्लाह

24 Dec 2025

Photo: Yogen Shah

रोशन परिवार में ईशान रोशन की शादी का जश्न चल रहा है. इस खास मौके पर ऋतिक रोशन, उनके पिता राकेश रोशन, चाचा राजेश रोशन संग पूरे परिवार को देखा गया.

ऋतिक के बेटे हो गए बड़े

Photo: Yogen Shah

ईशान, म्यूजिक कम्पोजर राजेश रोशन के बेटे हैं. उन्होंने ऐश्वर्या सिंह से 23 दिसंबर को शादी रचाई. इस शाम दोनों की रिसेप्शन पार्टी भी हुई.

Photo: Yogen Shah

पार्टी के दौरान कजिन ऋतिक रोशन को ऑल ब्लैक आउटफिट में देखा गया. अपने लुक और स्वैग से एक्टर गजब ढा रहे थे. लेकिन महफिल कोई और ही लूट गया.

Photo: Yogen Shah

ईशान रोशन के वेडिंग रिसेप्शन में ऋतिक रोशन के दोनों बेटों रिहान और रिदान को देखा गया. दोनों ने कूल अंदाज में महफिल अपने नाम कर ली. साथ ही फैंस को चौंका दिया.

Photo: Yogen Shah

कभी नन्हे और क्यूट रहे रिहान और रिदान अब बड़े हो गए हैं. रिहान, 19 और रिदान 17 साल के हैं. दोनों को पिता के साथ पोज करते हुए देखा गया.

Photo: Yogen Shah

रिहान और रिदान अब अपने पिता ऋतिक रोशन के बराबर हाइट के हो गए हैं. दोनों ही खूबसूरत हैं. ब्लैक आउटफिट में रिदान और ऑफ व्हाइट में रिहान काफी प्यारे लग रहे थे.

Photo: Yogen Shah

दोनों बच्चों संग ऋतिक की वीडियो वायरल हो गई है. ऐसे में फैंस दोनों को देख हैरान हैं. उनका कहना है कि अभी तो ये दोनों बच्चे छोटे थे. कुछ ने उन्हें दुआएं भी दी हैं.

Photo: Yogen Shah

ऋतिक रोशन, ईशान और ऐश्वर्या के रिस्पेशन में उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी पहुंची थीं. दोनों ने साथ खुशी-खुशी पोज दिए.

Photo: Yogen Shah