ऋत‍िक रोशन के दो अंगूठों ने तोड़ा गर्लफ्रेंड का हार्ट, बोले- मुझे मलाल है...

1 JAN 2025

Photo: Instagram @hrithikroshan

ऋतिक रोशन और सबा आजाद की जोड़ी हिट है. पावर कपल ने साथ में नए साल का स्वागत किया. उनकी फोटो सामने आई है.

ऋतिक-सबा की पार्टी

Photo: Instagram @hrithikroshan

ऋतिक ने इंस्टा पर गर्लफ्रेंड संग अपनी कैंडिंड फोटोज पोस्ट की हैं. इनमें वे डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

Photo: Instagram @hrithikroshan

कैप्शन में ऋतिक ने लिखा- हैप्पी शैडो डांस की कुछ झलक कैप्चर की है. 2025 खुशी के नोट पर खत्म हो रहा है.

Photo: Instagram @hrithikroshan

सभी फैंस को नए साल की ढेर सारी बधाई. मैं ये नया साल खासतौर पर आपको डेडिकेट करता हूं. सबको 2026 की बधाई.

Photo: Instagram @hrithikroshan

पोस्ट में ऋतिक ने अपने डबल अंगूठे को रोस्ट किया. एक फोटो में वो सबा संग उंगलियों से हार्ट बनाते दिखे, लेकिन वो सही से बन नहीं सका.

Photo: Instagram @hrithikroshan

इसी वजह से ऋतिक ने फैंस को सफाई देते हुए लिखा- हाथ से हार्ट अच्छे से नहीं बना पाया. अपनी पोस्ट में एक्टर ने बड़ा खुलासा भी किया.

Photo: Instagram @hrithikroshan

उन्होंने डबल थंब होने के नुकसान को शेयर किया. वो कहते हैं- दो अंगूठों की वजह से ये दूसरा काम है, जो मैं सही से नहीं कर पाता.

Photo: Instagram @hrithikroshan

फोटोज में ऋतिक और सबा का हैप्पी डांस मोमेंट देख फैंस का दिल खुश हो गया है. उनका क्यूट बॉन्ड फैंस को भा गया है.

Photo: Instagram @hrithikroshan