गर्लफ्रेंड सबा के बर्थडे पर रोमांटिक हुए ऋतिक, फोटो शेयर कर बोले- मेरी फेवरेट...

1 Nov 2025

Photo: Instagram/@hrithikroshan

ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आजाद ने 1 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर एक्टर ने उनपर प्यार लुटाया.

ऋतिक ने किया सबा को विश

Photo: Instagram/@hrithikroshan

सबा संग रोमांटिक फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने एक प्यारा-सा मैसेज बर्थडे गर्ल सबा आजाद के लिए लिखा, जिसने फैंस का भी दिल जीत लिया है.

Photo: Instagram/@hrithikroshan

ऋतिक और सबा इन दिनों यूएस में साथ छुट्टियां मना रहे हैं. ऐसे में साथ बिताए वक्त की फोटो शेयर कर एक्टर ने बताया कि उन्हें सबा संग रिश्ते में में क्या पसंद है.

Photo: Instagram/@hrithikroshan

उन्होंने लिखा, 'मैं जो भी चाहता हूं, जिसके भी सपने देखता हूं और जो भी करता हूं... तुम्हारे लिए एक अच्छा पार्टनर होना, उनमें से मेरी सबसे फेवरेट चीज है. हैप्पी बर्थडे मेरे प्यार.'

Photo: Instagram/@hrithikroshan

बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन की इस पोस्ट पर सबा आजाद का दिल आ गया है. उन्होंने कमेंट किया, 'हाय मेरा दिल.' कई यूजर्स भी कपल के प्यार की बलाएं ले रहे हैं.

Photo: Instagram/@sabazad

एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये बहुत ही दिल से निकला खूबसूरत मैसेज है, जो मैंने पढ़ा.' दूसरे ने लिखा, 'कपल को साथ अच्छी जिंदगी के लिए शुभकामनाएं.' एक और ने लिखा, 'मेरा दिल पिघल गया.'

Photo: Instagram/@sabazad

बता दें कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद के रिलेशनशिप को 4 साल हो गए हैं. दोस्ती से प्यार में बदले इस रिश्ते में दोनों की एक्टर्स खुश हैं.

Photo: Instagram/@sabazad