26 Aug 2025
Photo: Instagram @hrithikroshan
ऋतिक रोशन अक्सर ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार गर्लफ्रेंड सबा को किराए पर घर देने को लेकर चर्चा में आए हैं.
Photo: Instagram @hrithikroshan
Zapkey के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, ऋतिक ने सी फेसिंग लग्जूरी फ्लैट गर्लफ्रेंड सबा को दिया है, जिसके महीने की कीमत 75 हजार रुपये है.
Photo: Instagram @hrithikroshan
ये अपार्टमेंट, मन्नत अपार्टमेंट्स में स्थित है. जुहू वर्सोवा को जोड़ता है. ये मुंबई का पॉश एरिया है. HT.com के मुताबिक, 1,000–1,300 sq ft में अपार्टमेंट बने हैं.
Photo: Instagram @hrithikroshan
इनका किराया करीब एक लाख से लेकर तीन लाख रुपये है. लेकिन ऋतिक, सबा से 75 हजार रुपये वसूलेंगे. 4 अगस्त को सबा ने अग्रीमेंट करवाया है.
Photo: Instagram @hrithikroshan
सबा ने 1.25 लाख रुपये डिपॉजिट किए हैं. ऋतिक ने यहां साल 2020 में तीन अपार्टमेंट खरीदे थे. 18वीं फ्लोर पर एक अपार्टमेंट और 19-20 फ्लोर पर ड्यूप्लेक्स.
Photo: Instagram @hrithikroshan
ऋतिक ने उस समय, तीनों अपार्टमेंट की कीमत 97.5 करोड़ रुपये दी थी. रोशन परिवार, मुंबई में प्रॉपर्टी मार्केट में काफी एक्टिव है.
Photo: Instagram @hrithikroshan
मई 2025 में ऋतिक के पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन ने तीन अपार्टमेंट बेचे थे. तीनों की कीमत 6.75 करोड़ थी. उस समय भी रोशन परिवार सुर्खियों में आया था.
Photo: Instagram @hrithikroshan