6 Sep 2025
Photo: Instagram @hrithikroshan
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद इन दिनों अपनी फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है.
Photo: Instagram @hrithikroshan
ऋतिक रोशन ने अब गर्लफ्रेंड सबा के लिए एक प्यार भरी पोस्ट शेयर की है और उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफें की हैं.
Photo: Instagram @hrithikroshan
ऋतिक ने गर्लफ्रेंड की फिल्म से कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. ऋतिक ने बताया कि उन्होंने कुछ वक्त पहले रॉ फॉर्म में फिल्म देखी थी, फिल्म देखकर वो काफी इमोशनल हो गए थे.
Photo: Instagram @hrithikroshan
ऋतिक बोले- मैंने यह फिल्म रॉ फॉर्म में कई महीने पहले देखी थी. मुझे याद है कि वो मेरे दिल की गहराइयों तक छू गई थी. मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे, खासकर जेबा के किरदार के लिए.
Photo: Instagram @hrithikroshan
गर्लफ्रेंड की तारीफ में ऋतिक ने लिखा- सबा, आप एक इनक्रेडिबल आर्टिस्ट हैं. आप जो क्रिएट करती हो, उसके लिए उन सभी तारीफों की हकदार हो, जो आपको मिल रही हैं.
Photo: Instagram @hrithikroshan
'आपका संघर्ष मैंने देखा है, वो असहायता, निराशा, पीड़ा से भरा है, जो शानदार कलाकारों को झेलनी पड़ती है. मेरी जान, आप ये दुनिया और उससे भी बढ़कर डिजर्व करती हैं.'
Photo: Instagram @hrithikroshan
ऋतिक ने सबा के लिए आगे लिखा- रॉक ऑन बेबी. मेरा दिल भरा हुआ है. I Love You.
Photo: Instagram @hrithikroshan
बता दें कि सुजैन खान संग तलाक के बाद ऋतिक को 12 साल छोटी सबा में प्यार मिला है. दोनों कई सालों से डेट कर रहे हैं. फैंस को अब उनकी शादी का इंतजार है.
Photo: Instagram @hrithikroshan