ऋतिक रोशन के कजिन की हुई इंगेजमेंट, फैमिली फोटो में छाईं GF सबा, छोटा बेटा भी दिखा साथ

21 Dec 2025

Photo: Instagram @eshaanroshan

सुपरस्टार ऋतिक रोशन के घर खुशियों ने दस्तक दी है. उनके चाचा राजेश रोशन के बेटे ईशान की जल्द शादी होने वाली है, जिनकी इंगेजमेंट की तस्वीरें कुछ वक्त पहले ही सामने आईं.

ऋतिक के भाई ने की सगाई

Photo: Instagram @eshaanroshan

शनिवार के दिन ईशान ने अपनी होने वाली पत्नी ऐश्वर्या सिंह के साथ एक फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने बताया कि वो जल्द एक दूजे के होने जा रहे हैं. ऐश्वर्या ने अपने हाथ में पहनी रिंग को फ्लॉन्ट किया.

Photo: Instagram @eshaanroshan

फिर रविवार यानी 21 दिसंबर के दिन ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वो उनका पूरा परिवार नजर आया. ये फोटोज पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

Photo: Instagram @aishwaryasiingh

इन सभी फोटोज में एक फैमिली फोटो पर भी नजर पड़ी, जिसमें हमें ऋतिक रोशन का भी परिवार दिखा. एक्टर की फुल फैमिली फोटो में उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी नजर आईं. 

Photo: Instagram @aishwaryasiingh

सबा को ऋतिक की कजिन पशमीना रोशन और चाची के साथ बैठे देखा गया. वहीं एक्टर अपने चाचा के साथ खड़े दिखे. इस फोटो में ऋतिक के छोटे बेटे ऋदान भी थे.

Photo: Instagram @aishwaryasiingh

लेकिन इस फुल फैमिली गैदरिंग से ऋतिक रोशन की बड़ी बहन सुनैना रोशन गायब दिखीं. फैंस को ऋतिक और सबा का ये फोटो बेहद पसंद आ रहा है. वो उनके लुक पर दिल हार रहे हैं.

Photo: Instagram @roshansunaina

21 दिसंबर की रात ऋतिक के भाई ईशान की महंदी की रस्में भी हुईं. ये इवेंट मुंबई में विराट कोहली के रेस्टोरेंट में हुआ जहां ऋतिक अपने दोनों बेटों के साथ पहुंचे. 

Photo: Yogen Shah