21 JAN 2026
Photo: Instagram @hrithikroshan
इन दिनों सोशल मीडिया पर 2016 की तस्वीरें शेयर करने का ट्रेंड चल रहा है. कई सेलेब्स ने इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपनी 10 साल पुरानी फोटोज को शेयर किया है.
Photo: Instagram @hrithikroshan
लेकिन बॉलीवुड के हैंडमस हंक और फिटनेस फ्रीक ऋतिक रोशन के लिए न कल कुछ बदला था, और न ही आज कुछ बदला है.
Photo: Instagram @hrithikroshan
सालों से वो फिटनेस, मस्कुलर बॉडी को लेकर ट्रेंड सेटर रहे हैं. बचपन में भी उन्हें डोले-शोले बनाने का पैशन था. ये ऑब्सेशन उनका आज भी कायम है.
Photo: Instagram @hrithikroshan
एक्टर ने बाइसेप्स, मसल्स फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कुछ नई-पुरानी फोटोज को पोस्ट किया है. इनमें उनकी टोन्ड बॉडी देखकर फैंस की आंखें खुली रह गई हैं.
Photo: Instagram @hrithikroshan
कैप्शन में ऋतिक ने लिखा- 2016, 1984, 2019, 2022 हो या कल की बात, फर्क नहीं पड़ता कि मैं कितनी भी किताबें पढ़ूं या कैसे भी इवॉल्व हो जाऊं...
Photo: Instagram @hrithikroshan
जिंदगी को लेकर मेरी सोच या विचारधारा जो भी रहे. लेकिन 'बॉलीवुड बाइसेप्स' को लेकर मेरा ये ऑब्सेशन कभी खत्म होता नहीं दिख रहा है.
Photo: Instagram @hrithikroshan
एक्टर ने आगे लिखा- मैं उम्मीद करता हूं कि एक वक्त बाद इस ऑब्सेशन को खत्म कर पाऊंगा. मेरे लिए दुआ करें.
Photo: Instagram @hrithikroshan
तस्वीरों को देखकर फैंस कमेंट कर बेस्ट बाइसेप्स लिख रहे हैं. किसी ने कहा कि फोटोज देखकर पता नहीं चल रहा है कौन सी करंट तस्वीर है. सभी में वो यंग लग रहे हैं.
Photo: Instagram @hrithikroshan
फोटोज में एक्टर शर्टलेस होकर मसल्स दिखा रहे हैं. कुछ तस्वीरें जिम में वर्कआउट के दौरान ली गई हैं. एक बचपन की फोटो है, उस उम्र में भी उनका ध्यान बाइसेप्स बनाने पर था.
Photo: Instagram @hrithikroshan