जैकी चैन से फिर मिले ऋतिक रोशन, खुशी से झूमे एक्टर, फैंस बोले- दो लेजेंड्स...

27 Oct 2025

Photo: Instagram @hrithikroshan

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग हॉलीडे पर हैं. वो वहां से अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें फैंस संग शेयर भी कर रहे हैं.

हॉलीडे पर ऋतिक रोशन

Photo: Instagram @hrithikroshan

लेकिन इस रोमांटिक हॉलीडे के बीच, ऋतिक एक ऐसे लेजेंड से भी मिले जिसकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है. वो लेजेंडरी चाइनीज एक्टर जैकी चैन से मिले.

Photo: Instagram @hrithikroshan

ऋतिक ने मंडे को एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वो जैकी चैन संग खड़े नजर आए.  दोनों एक्टर्स के चेहरे पर इस दौरान एक बड़ी सी मुस्कान दिखी. दोनों ने मैचिंग हैट भी पहनी थी.

Photo: Instagram @hrithikroshan

ऋतिन ने जहां ऑल व्हाइट लुक कैरी किया, वहीं जैकी चैन डेनिम लुक में नजर आए. बॉलीवुड स्टार ने मार्शियल आर्ट्स के लेजेंड के साथ फोटो शेयर कर एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा. 

Photo: Instagram @hrithikroshan

ऋतिक ने जैकी चैन से मुलाकात पर लिखा, 'आपसे यहां मिलकर बहुत अच्छा लगा सर जैकी चैन. मेरी टूटी हड्डियां आपकी टूटी हड्डियों की तरफ देखती हैं.' फैंस दोनों स्टार्स की इस मुलाकात से बहुत खुश दिखे.

Photo: Instagram @hrithikroshan

ऋतिक की मुलाकात जैकी चैन से इस बीच हुई है, जब वो अपनी अगली फिल्म 'कृष 4' की तैयारी में जुटे हैं. हालांकि दोनों का मिलना एक संयोग है, लेकिन फैंस अपनी एक्साइमेंट रोक नहीं पा रहे हैं.

Photo: Instagram @hrithikroshan

फैंस ऋतिक से कह रहे हैं कि वो जैकी चैन से थोड़ी मार्शियल आर्ट्स की टिप्स लें ताकि वो उसे अपनी फिल्म में इस्तेमाल कर सकें. बता दें कि ऋतिक, इससे पहले भी जैकी चैन से मिल चुके हैं.

Photo: Instagram @hrithikroshan

उनकी ये मुलाकात साल 2019 में हुई थी, जब ऋतिक चीन अपनी फिल्म 'काबिल' के प्रीमियर पर गए थे. एक्टर ने उनकी मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

Photo: Instagram @hrithikroshan