EX वाइफ सुजैन की पार्टी में छाए ऋतिक, GF सबा की बांहों में हुए रोमांटिक, संग दिखे दोनों बेटे

28 DEC 2025

Photo: Instagram @suzkr

एक्स कपल ऋतिक रोशन और सुजैन खान भले ही तलाक लेकर अलग हो गए हैं. मगर शादी टूटने के बाद भी वो अच्छा बॉन्ड शेयर करते है. 

सुजैन की पार्टी में छाए ऋतिक

Photo: Instagram @suzkr

सुजैन और ऋतिक हर सुख-दुख में एक साथ नजर आते हैं. अब दोनों ने अपने बच्चों संग मिलकर एक साथ क्रिसमस पार्टी एन्जॉय की. 

Photo: Instagram @suzkr

क्रिसमस सेलिब्रेशन से सुजैन खान ने कई सारी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. सुजैन अपने दोनों बेटों रिहान और रिदान संग क्रिसमस का जश्न मनाती दिखीं. 

Photo: Instagram @suzkr

सुजैन ने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग भी कई पोज दिए. बॉयफ्रेंड की बांहों में वो खुशी से झूमती नजर आईं. 

Photo: Instagram @suzkr

व्हाइट शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस में सुजैन का लुक देखते ही बनता है. वो काफी ग्लैमरस लगीं.

Photo: Instagram @suzkr

खास बात ये है कि ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी सुजैन और अर्सलान संग नजर आए. चारों ने एक साथ पोज भी दिए. 

Photo: Instagram @suzkr

एक्स कपल को एक साथ अपने-अपने पार्टनर्स संग चिल करता देख फैंस भी खुश हो गए हैं. फैंस का कहना है रिश्ता हो तो ऐसा.

Photo: Instagram @suzkr

एक्स वाइफ सुजैन खान की क्रिसमस पार्टी से ऋतिक रोशन ने अपनी लेडी लव सबा आजाद संग भी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे दिखे. 

Photo: Instagram @hrithikroshan