'ऋतिक की गर्लफ्रेंड' से बनी पहचान, 'द 50' शो से आजमाएंगी लक, चमकेगी सबा की किस्मत?

13 Jan 2026

Photo: Instagram/@sabazad

कलर्स टीवी पर आने वाले नए रियलिटी शो ‘द 50’ का पहला लुक सामने आने के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

रियलिटी शो में दिखेंगी सबा?

Photo: Instagram/@HotstarReality

मेकर्स ने शो की होस्ट के तौर पर फराह खान का नाम तो अनाउंस कर दिया है, लेकिन अभी तक कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट सामने नहीं आई.

Photo: Instagram/@HotstarReality

अब इंडिया टुडे को इस शो को लेकर एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि शो में 50 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को एक सेटअप में रखा जाएगा.

Photo: Instagram/@HotstarReality

फिलहाल जिन सेलेब्स के नाम शो से जुड़े बताए जा रहे हैं, उनमें बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद का नाम भी है.

Photo: Instagram/@sabazad

साल 2008 में फिल्म 'दिल कबड्डी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सबा आजाद को असली पहचान साल 2011 में आई फिल्म 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे' से मिली थी.

Photo: Instagram/@sabazad

हाल ही के सालों में सबा आजाद अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं.

Photo: Instagram/@sabazad

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप की खबरों ने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी फेमस बना दिया है. दोनों को अक्सर साथ ही देखा जाता है.

Photo: Instagram/@sabazad

वहीं अब चर्चा ये है कि सबा आजाद, फराह खान के अपकमिंग रियलिटी शो 'The 50' में नजर आ सकती हैं. उनका नाम संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में प्रमुखता से लिया जा रहा है.

Photo: Instagram/@sabazad

अगर सबा इस शो का हिस्सा बनती हैं, तो यह उनके करियर का पहला बड़ा रियलिटी शो होगा, जहां फैंस उनकी असल पर्सनैलिटी देख पाएंगे.

Photo: Instagram/@sabazad

हालांकि, अभी तक सबा की ओर से या मेकर्स की ओर से ऑफिशियल पुष्टि होना बाकी है. लेकिन उनके नाम ने शो के बज को हाई बना दिया है.

Photo: Instagram/@sabazad

बता दें कि 'The 50' को फराह खान होस्ट कर रही हैं. यह शो 1 फरवरी, 2026 से 'कलर्स टीवी'  पर प्रसारित होगा और 'जियो हॉटस्टार' पर स्ट्रीम किया जाएगा.

Photo: Instagram/@farahkhankunder

Read Next