'ऋतिक की GF को काम करने की जरूरत नहीं', तानों से परेशान सबा, हेटर्स पर भड़कीं- मर्द को...

8 SEP 2025

Photo: Instagram @sabazad

ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. मगर सबा कभी जवाब देने से पीछे नहीं हटतीं. वो खुलकर अपनी राय दुनिया के सामने रखती हैं. 

ट्रोल्स को सबा का जवाब

Photo: Instagram @sabazad

सबा को अक्सर ट्रोल्स इस बात को लेकर टारगेट करते हैं कि उन्हें अब काम करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वो ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड हैं. यूजर्स की इस बात का सबा ने पहले भी जवाब दिया था और अब एक बार फिर लोगों की इस सोच पर चुप्पी तोड़ी है. 

Photo: Instagram @sabazad

News18 संग बातचीत में सबा ने हेटर्स को जवाब देते हुए कहा- जब भी एक महिला किसी आदमी के साथ खड़ी होती है, तो फिर चाहे वो कितनी भी स्मार्ट या सक्सेसफुल क्यों न हो, मगर उसकी पहचान धुंधली पड़ जाती है.

Photo: Instagram @sabazad

'ज्यादातर लोग, चाहे वो खुद को कितना भी प्रोग्रेसिव मान लें, मगर वो भी समाज में सदियों से चली आ रही इस सोच से प्रभावित होते हैं.'

Photo: Instagram @sabazad

'हम सभी को अपनी रोजी-रोटी कमानी होती है. आपको क्या लगता है कि यहां क्या हो रहा है?'

Photo: Instagram @sabazad

सबा ने आगे कहा कि सेक्सिज्म सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कई प्रोड्यूसर्स भी ऐसी फिल्में बनाने से बचते हैं, जो महिलाओं पर आधारित होती हैं.

Photo: Instagram @sabazad

सबा बोलीं- चीजें बदल रही हैं, मगर अभी भी लोग ऐसी फिल्में बनाने से कतराते हैं, जो महिलाओं पर बेस्ड होती हैं या फिर जिनकी कहानी महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. 

Photo: Instagram @sabazad