GF सबा को बांहों में लेकर रोमांटिक हुए ऋतिक रोशन, प्यार में डूबे दिखे, फैंस बोले- शादी कर लो

26 OCT 2025

Photo: Instagram @sabazad

बॉलीवुड इंडस्ट्री के लव बर्ड्स ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक दूसरे संग अपने डेटिंग फेज को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं. 

सबा संग ऋतिक का रोमांस

Photo: Instagram @sabazad

ऋतिक और सबा इन दिनों वेकेशन पर हैं. सबा ने वेकेशन से अपने स्वीटहार्ट संग कई रोमांटिक फोटोज शेयर किए हैं. 

Photo: Instagram @sabazad

ऋतिक और सबा दोनों एक दूजे की बांहों में खोए दिखे. दोनों के चेहरे की खुशी और सुकून बता रहा है कि वो एक दूजे से कितना प्यार करते हैं.

Photo: Instagram @sabazad

एक तस्वीर में दोनों एक दूजे का हाथ थामे दिखाई दिए. एक दूसरे की आंखों में प्यार से देखते नजर आए. 

Photo: Instagram @sabazad

रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा- सर्दियों की वॉक से बेहतर कुछ नहीं होता.

Photo: Instagram @sabazad

ऋतिक रोशन और सबा की केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार रहे हैं. फैंस दोनों को मेड फॉर ईच अदर बता रहे हैं. वहीं, कुछ का कहना है कि सबा और ऋतिक को शादी कर लेनी चाहिए. 

Photo: Instagram @sabazad

ऋतिक और सबा ब्लू जैकेट में ट्विनिंग करते भी दिखे. दोनों का कैजुअल लुक फैंस को पसंद आ रहा है. 

Photo: Instagram @sabazad

बता दें कि सुजैन खान संग तलाक के बाद ऋतिक की जिंदगी में सबा प्यार की बहार लेकर आई हैं. दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. 

Photo: Instagram @sabazad