27 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ऋतिक से मिले टीवी एक्टर मोहसिन खान, खास मुलाकात पर भांजे ने लूट ली महफिल
मोहसिन के भांजे ने लूटी महफिल
सुपरस्टार ऋतिक रोशन से मिलना किसी के लिए भी सपने के सच होने जैसा है. ऐसा ही कुछ टीवी एक्टर मोहसिन खान के साथ हुआ.
मोहसिन अपनी बहन जेबा खान अहमद और भांजे मिखाइल के साथ ऋतिक रोशन के घर पहुंचे थे.
यहां उन्होंने एक्टर संग स्पेशल समय बिताया और काफी मस्ती भी की.
लेकिन वो नन्हें मिखाइल हैं, जिन्होंने महफिल लूट ली. मिखाइल अपने मामा मोहसिन के सिने से चिपके नजर आए.
मिखाइल को मामू से इतना प्यार है कि उन्होंने ऋतिक रोशन को भी इग्नोर कर दिया.
मिखाइल का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें ऋतिक उनसे दोस्ती करने की कोशिश कर रहे हैं.
लेकिन मिखाइल, ऋतिक को भाव नहीं दे रहे. उन्हें बस मामू मोहसिन की गोद में चिल करना है.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस मिखाइल की क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं.
फैंस का भी कहना है कि मिखाइल के लिए मामा मोहसिन खान के आगे ऋतिक रोशन कुछ नहीं हैं.
ये भी देखें
बेटी आराध्या के स्कूल पहुंचीं ऐश्वर्या, वेस्टर्न ड्रेस में लूटी लाइमलाइट, देखते रह गए लोग
'बिग बॉस' फेम कपल की हुई सगाई? एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझसे तो पूछो...
पत्नी अंकिता के जन्मदिन पर दूर विक्की, खास अंदाज में लुटाया प्यार, बोले- समझ नहीं पता...
सलमान की एक्ट्रेस बनेगी 'TV पर नागिन', सालों बाद मिला काम? बोली- मना नहीं करूंगी...