24 Dec 2025
PHOTO: Yogen Shah
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के कजिन ईशान रोशन एक्ट्रेस ऐश्वर्या सिंह संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
PHOTO: Yogen Shah
भाई की शादी में ऋतिक ने अपनी डांस फॉर्मेंस से महफिल जमाई. डांस फ्लोर पर ऋतिक के साथ उनके दोनों बेटे रेहान-ऋदान भी थे.
PHOTO: Yogen Shah
ईशान और ऐश्वर्या की शादी में ऋतिक ने बेटों के साथ मिलकर 'इश्क तेरा तड़पावे' गाने पर जबरदस्त डांस किया.
PHOTO: Yogen Shah
ऋतिक के डांस और स्वैग से फैन्स वाकिफ हैं, लेकिन रेहान-ऋदान ने पापा के साथ कदम से कदम मिलाकर जो डांस किया है, वो काबिले-ए-तारीफ है.
PHOTO: Screengrab
ऋतिक और उनके बेटों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि उन्हें तीन ऋतिक दिख रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
एक ने लिखा कि बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार्स तैयार हैं. अन्य ने लिखा कि हम सोच नहीं सकते कि ऋतिक की एनर्जी को कोई मैच कर सकता है.
Video: Social Media
एक फैन ने लिखा कि रेहान-ऋदान से नजरें नहीं हट रहीं. कई लोग दोनों बेटों को अपने पापा ऋतिक की कॉपी बता रहे हैं.
PHOTO: Yogen Shah