कौन हैं ईशान रोशन, 10 साल तक टीवी की हसीना को किया डेट, अधूरी रही मोहब्बत

23 Dec 2025

PHOTO: Social Media

रोशन परिवार में खुशियों का माहौल है. ईशान रोशन अपनी मंगेतर ऐश्वर्या सिंह संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

कौन हैं ईशान रोशन?

PHOTO: Yogen Shah 

ईशान और ऐश्वर्या अपनी जिंदगी के नए सफर के लिए एक्साइटेड हैं. खास मौके ऋतिक के कजिन के बारे में थोड़ा डिटेल में जान लेते हैं.

PHOTO: Yogen Shah 

ईशान बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन के चचेरे भाई हैं. वो म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन के बेटे हैं.

PHOTO: Instagram @eshaanroshan

ईशान HRX Films में बतौर प्रोड्यूसर काम करते हैं. उन्होंने फिल्म 'काबिल' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है.

PHOTO: Instagram @eshaanroshan

एक वक्त पर ईशान टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित के साथ रिश्ते में थे. इनका रिश्ता 18 साल की उम्र से शुरू हुआ था, जो 10 साल तक चला.

PHOTO: Instagram @eshaanroshan

ईशान और रिद्धिमा एक-दूसरे से बेइंतिहा प्यार करते थे. लेकिन जब रिद्धिमा ने 'बहू हमारी रजनीकांत' से ग्लैमर इंडस्ट्री में डेब्यू किया, तो उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में टकराव शुरू हो गए. 

PHOTO: Screengrab

इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. एक इंटरव्यू में रिद्धिमा ने ईशान संग ब्रेकअप पर कहा था कि रिश्ता टूटने के बाद भी हमारे दिल में एक-दूसरे के लिए जगह है. जरूरत पड़ने पर हम एक-दूसरे के साथ हैं. 

PHOTO: Instagram @eshaanroshan

रिद्धिमा ने ये भी माना कि ब्रेकअप के बाद वो टूट गई थीं. लंब वक्त उन्होंने डिप्रेशन भी झेला.

PHOTO: Social Media 

रिद्धिमा से रिश्ता टूटने के बाद ईशान लाइफ में आगे बढ़े और उनकी जिंदगी में ऐश्वर्या सिंह आईं.

PHOTO: Instagram @eshaanroshan