ऋतिक रोशन को टक्कर देता है उनका बॉडी डबल, यूजर्स बोले- ये ज्यादा हैंडसम...

9 Sept 2025

Photo: Instagram/@mansoor_a_khan13

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन की खूबसूरत पर देश कि लड़कियां फिदा हैं. अब उनके बॉडी डबल ने भी फैंस का दिल जीत लिया है. 

कौन है ऋतिक का बॉडी डबल?

Photo: Instagram/@hrithikroshan

ऋतिक के बॉडी डबल के रूप में बॉलीवुड में काम कर रहे मंसूर अली खान ने एक्टर को लेकर एक लंबी पोस्ट शेयर की थी. इसके बाद मंसूर इंटरनेट पर वायरल हो गए.

Photo: Instagram/@mansoor_a_khan13

अपनी पोस्ट में स्टंट आर्टिस्ट मंसूर अली खान ने ऋतिक रोशन के नाम पोस्ट लिख उन्हें बेहतरीन कलाकार और इंसान बताया था. मंसूर ने ये भी बताया कि उन्हें ऋतिक के बॉडी डबल के रूप में काम करते हुए 15 साल हो गए हैं.

Photo: Instagram/@mansoor_a_khan13

फोटो में मंसूर और ऋतिक एक दूसरे को गले लगा रहे हैं. इसके साथ ही एक्टर संग मंसूर की और भी फोटोज वायरल हुईं. तस्वीरों में दोनों को अलग-अलग रूप में देखा जा सकता है. दोनों में फर्क करना मुश्किल है.

Photo: Instagram/@mansoor_a_khan13

वायरल तस्वीरों पर एक यूजर ने पोस्ट किया, 'ऋतिक का स्टंट डबल भी हॉट है.' दूसरे ने लिखा, 'हे भगवान, उनका स्टंट डबल कितना जबरदस्त दिखता है.' एक और ने लिखा, 'ये दोनों एक उम्र के कैसे लग रहे हैं?!'

Photo: Instagram/@mansoor_a_khan13

मंसूर अली खान और ऋतिक रोशन के लुक्स काफी एक जैसे हैं. मंसूर की आंखें भी सुंदर हैं. ऐसे में उनपर भी फैंस अपना दिल हार चुके हैं. दोनों की खूब तारीफ हो रही है.

Photo: Instagram/@mansoor_a_khan13

मंसूर अली खान की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर गौर किया जाए. तो फिल्म 'अग्निपथ' से लेकर 'वॉर', 'विक्रम वेदा' और ऋतिक के विज्ञापनों तक में मंसूर ने काम किया हुआ है. 

Photo: Instagram/@mansoor_a_khan13

मंसूर प्रोफेशनल स्टंट आर्टिस्ट हैं और पिछले 17 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. मंसूर भी ऋतिक की तरह सुपरफिट हैं. तभी वो एक्टर को इतने अच्छे से कॉम्प्लिमेंट करते हैं. 

Photo: Instagram/@mansoor_a_khan13