फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
10 जनवरी 2023
49 साल के ऋतिक की जबरदस्त फिटनेस-मस्कुलर बॉडी का ये है सीक्रेट
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के हैंडसम हंक हैं. उनकी फिटनेस और गुड लुक्स पर लाखों मरते हैं.
फैंस ऋतिक रोशन जैसी बॉडी और फिटनेस पाना चाहते हैं. ऐसे में हम बता रहे हैं उनका फिटनेस सीक्रेट.
शेप में रहने के लिए ऋतिक वेट ट्रेनिंग और कार्डियो को अहमियत देते हैं.
जिम में वर्कआउट करने के साथ-साथ ऋतिक मां के साथ योग भी करते हैं.
ऋतिक रोशन को खाने से बेहद प्यार है. लेकिन वो अपने प्यार और हेल्थ में सही बैलेंस बनाना भी जानते हैं.
खाने में ऋतिक सलाद, अंडे, मछली, आलू, चावल, ओट्स और शकरकंद लेना पसंद करते हैं.
हाई प्रोटीन, फाइबर से भरे कार्बोहाइड्रेट वाले खाने का योगदान ऋतिक की फिटनेस में है.
सबसे बड़ी बात ऋतिक मुश्किलों के बाद भी वर्कआउट करने और अपने शरीर पर ध्यान देने में पीछे नहीं रहते हैं.
Heading 2
तो इंतजार किस बात का है. आप भी ऋतिक रोशन से प्रेरणा लीजिए और बॉडी बनाइए.
Heading 2
ये भी देखें
30 साल बड़ी माधुरी दीक्षित पर दिल हारे एल्विश यादव, कैमरे पर किया फ्लर्ट, कृष्णा ने लिए मजे
29 साल बाद साथ नजर आएंगे अक्षय खन्ना और सनी देओल? फैंस को मिला हिंट
पति की बांहों में खोईं प्रियंका- निक ने किया Kiss, अक्षय कुमार का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग
इस साल इन हसीनाओं के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, मां बन बदली जिंदगी