फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
10 जनवरी 2023
49 साल के ऋतिक की जबरदस्त फिटनेस-मस्कुलर बॉडी का ये है सीक्रेट
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के हैंडसम हंक हैं. उनकी फिटनेस और गुड लुक्स पर लाखों मरते हैं.
फैंस ऋतिक रोशन जैसी बॉडी और फिटनेस पाना चाहते हैं. ऐसे में हम बता रहे हैं उनका फिटनेस सीक्रेट.
शेप में रहने के लिए ऋतिक वेट ट्रेनिंग और कार्डियो को अहमियत देते हैं.
जिम में वर्कआउट करने के साथ-साथ ऋतिक मां के साथ योग भी करते हैं.
ऋतिक रोशन को खाने से बेहद प्यार है. लेकिन वो अपने प्यार और हेल्थ में सही बैलेंस बनाना भी जानते हैं.
खाने में ऋतिक सलाद, अंडे, मछली, आलू, चावल, ओट्स और शकरकंद लेना पसंद करते हैं.
हाई प्रोटीन, फाइबर से भरे कार्बोहाइड्रेट वाले खाने का योगदान ऋतिक की फिटनेस में है.
सबसे बड़ी बात ऋतिक मुश्किलों के बाद भी वर्कआउट करने और अपने शरीर पर ध्यान देने में पीछे नहीं रहते हैं.
Heading 2
तो इंतजार किस बात का है. आप भी ऋतिक रोशन से प्रेरणा लीजिए और बॉडी बनाइए.
Heading 2
ये भी देखें
करोड़ों कमाती हैं अर्चना, पहनी रॉयल डायमंड रिंग, कीमत में खरीद सकते हैं लग्जरी अपार्टमेंट
5 साल छोटे करोड़पति सिंगर को डेट कर रहीं दिशा पाटनी? हाथों में हाथ डाले दिखे, Video
8 साल बड़े हीरो ने तोड़ा दिल, फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस, बोली- सनम बेरहम
धनश्री संग मिटी कड़वाहट, तलाक के बाद दिखेंगे साथ? चहल ने तोड़ी चुप्पी- बातचीत...