कजिन की मेहंदी में छाए ऋतिक, गर्लफ्रेंड सबा संग स्वैग से ली एंट्री, फैन्स बोले- रब ने बना दी जोड़ी

23 Dec 2025

PHOTO: Yogen Shah 

ईशान रोशन के घर शादी का जश्न शुरू हो चुका है. कजिन के मेहंदी फंक्शन में ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग पहुंचे. 

सबा-ऋतिक दिखे साथ 

PHOTO: Yogen Shah 

कजिन के मेहंदी फंक्शन में ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग पहुंचे. 

PHOTO: Yogen Shah 

मेहंदी फंक्शन में ऋतिक और सबा ट्रेडिशनल आउटफिट में स्पॉट हुए. दोनों की एंट्री ने सबका ध्यान खींचा. 

PHOTO: Yogen Shah 

मेहंदी फंक्शन में ऋतिक पेस्टल कलर के कुर्ता पायजामा में नजर आए. कुर्ता-पायजामा के साथ उन्होंने मैचिंग स्टोल कैरी किया था, जिससे उनका लुक परफेक्ट नजर आया.

PHOTO: Yogen Shah 

सबा ने येलो-ऑरेंज ट्रेडिशनल सूट पहना था. उन्होंने हैवी जूलरी और परांदा के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. सबा अपने लुक से पंजाबन वाइब दे रही थीं.

PHOTO: Yogen Shah 

ऋतिक और सबा के मैचिंग आउटफिट्स और नेचुरल केमिस्ट्री ने फैन्स को दीवाना बना दिया है. फैन्स उनके स्टाइल और ग्रेस की तारीफ कर रहे हैं. 

PHOTO: Yogen Shah 

फैन ने सबा के लिए कमेंट करते हुए कहा कि परमसुंदरी. अन्य ने लिखा कि रब ने बना दी जोड़ी. कई लोगों ने कहा कि आपकी शादी कब है. एक ने लिखा कि परफेक्ट कपल. 

PHOTO: Yogen Shah