27 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
गर्लफ्रेंड सबा संग रोमांटिक हुए ऋतिक, पैपराजी के सामने किया Kiss, वीडियो वायरल
रोमांटिक हुए ऋतिक-सबा
एक्टर ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. अब दोनों को पैपराजी के सामने रोमांटिक होते देखा गया.
कपल को साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. सबा, बॉयफ्रेंड को ड्रॉप करने आई थीं.
यहां अपनी गाड़ी से उतरने से पहले दोनों बात करते नजर आए. फिर ऋतिक ने सबा को Kiss किया.
दोनों का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी वायरल हो गया है.
कपल को साथ देख फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. कई यूजर्स ने तो सबा आजाद को लकी भी बता दिया है.
ऋतिक रोशन और सबा आजाद के अफेयर का खुलासा पिछले साल दोनों के साथ में रेस्टोरेंट से निकलने पर हुआ था.
Heading 3
रेस्टोरेंट से बाहर आते हुए दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ था. तब माना गया कि उनके बीच कुछ चल रहा है.
अब ऋतिक और सबा को अक्सर साथ देखा जाता है. दोनों इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी कर चुके हैं.
सबा को अक्सर ऋतिक के परिवार संग वक्त बिताते देखा जाता है. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट भी बन चुकी है.
ये भी देखें
कहां हैं 'बॉर्डर' मूवी के मथुरा दास, जिसे सनी देओल से फिल्म में पड़ी थी जबरदस्त फटकार
'तारक मेहता' के सेट पर जश्न, जेठालाल-बापूजी का बदला लुक, पोपटलाल को पहचानना मुश्किल
ईशा मालवीय ने एल्विश संग किया फ्लर्ट, Ex बॉयफ्रेंड अभिषेक को हुई जलन, भड़का गुस्सा
हीरोइन संग सगाई की उड़ी अफवाह, सुनकर भड़का करोड़पति यूट्यूबर, कहा- वो चैप्टर खत्म...