करिश्मा के दोनों बच्चों के साथ कैसा था संजय कपूर की पत्नी प्रिया का रिश्ता?

22 June 2025

Credit: @priyasachdevkapur

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर का निधन 12 जून को लंदन में हुआ था. पोलो खेलते हुए उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था.

प्रिया संग बच्चों की बॉन्डिंग

संजय कपूर ने साल 2003 में करिश्मा कपूर से शादी के बाद खूब सुर्खियां बटोरी थीं. करिश्मा से उनके दो बच्चे हुए, समायरा और कियान.

हालांकि साल 2014 में दोनों कपल के बीच चीजें खराब हो गईं और उन्होंने अलग होने का फैसला लिया. दोनों ने तलाक ले लिया.

संजय कपूर ने करिश्मा कपूर से तलाक के बाद साल 2017 में प्रिया सचदेव से शादी की. दोनों का एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम अजारियस है.

संजय के निधन से उनके चारो बच्चे काफी दुखी हैं. टूटे हुए भी हैं. एक्स वाइफ करिश्मा और उनके बच्चे, प्रिया को संभाल रहे हैं. मालूम हो कि प्रिया और करिश्मा के बच्चों के बीच शुरू से ही अच्छी बॉन्डिंग रही है.   

अक्सर ही प्रिया को करिश्मा के बच्चों- कियान और समायरा, संग फैमिली फोटोज शेयर करते देखा गया है. ये संकेत रहा है कि सभी की आपस में बॉन्डिंग अच्छी है.

साल 2019 में कियान के लिए प्रिया ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने उन्हें 'सबकी आंखों का तारा' बताया था.

एक इंटरव्यू में प्रिया सचदेव ने बताया था कि वो और संजय कभी भी अपने बच्चों के मन में किसी भी पेरेंट के बारे में कोई निगेटिव सोच नहीं डालना चाहते.