15 JUNE 2025
Credit: Instagram
तेजस्वी ने कुछ ही दिन पहले अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उन्होंने पोस्ट कर बताया था कि वो महाकाल के दर्शन पर गई थीं.
लेकिन उन तस्वीरों की असल सच्चाई अब सामने आई है. दरअसल ये दर्शन करण की वजह से पॉसिबल हो पाए थे.
तेजस्वी के लव ऑफ लाइफ करण कुंद्रा ने एक वीडियो शेयर कर दिखाया कि कैसे उन्होंने तेजस्वी को सरप्राइज किया था.
करण ने उनके शूट पर, वैनिटी वैन में पहुंच कर उन्हें सरप्राइज दिया. उन्होंने ये भी कंफर्म किया कि तेजस्वी के पास टाइम है कि नहीं.
करण को देख तेजस्वी भी खुशी से चिल्ला पड़ीं. इसके बाद करण उन्हें महाकाल के दर्शन को लेकर गए, जहां दोनों ने क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया.
करण-तेजस्वी नदी किनारे काफी देर रुके और बातें की, साथ में फोटो खिंचवाई, और साथ में खूबसूरत पलों को कैद किया.
करण ने एक खूबसूरत पंजाबी शायरी, प्यार और सादगी से भरे हुए कैप्शन के साथ वीडियो को पोस्ट किया. इसका भावनात्मक हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा-
चारों तरफ एक दीवार हो- छोटी सी, ऊपर देखूं तो एक छत हो- छोटी सी, लगता है, इसे ही किस्मत कहते हैं…जो तू मेरे साथ खड़ी है- ये छोटी सी! जन्मदिन मुबारक हो, बेबी!
बता दें, करण और तेजस्वी बिग बॉस के दिनों से साथ हैं. दोनों के शादी करने की अफवाह भी उड़ती रहती है लेकिन कपल का कहना है कि अभी काम उनकी प्रायोरिटी है.